इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। अब राजा के भाई विपिन का दावा है कि सोनम की मम्मी को सब पता रहा होगा, उन्होंने सभी बातों को छिपाया है। विपिन ने सोनम की मम्मी से भी पूछताछ की मांग की। उन्होंने बताया, 'सोनम ने एक बार मम्मी को धमकी दी थी कि अगर मेरी शादी राज से नहीं करवाई तो जिससे भी मेरी शादी होगी उसका अंजाम बहुत बुरा होगा। मुझे लगता है कि सोनम के पापा और भाई यह सब नहीं जानते हैं। अगर उन्हें पता होता तो दोनों इसको (राज) नौकरी से निकाल देते।'
विपिन ने खुलासा किया, 'सोनम ने परिवार को बता रखा था कि वह राज को भाई मानती है और राखी बांधती है।' विपिन ने आगे बताया, 'सोनम का मांगलिक भारी था और राजा का कम था। शायद इस वजह से उसने साजिश रची कि अगर विधवा हो गई तो बाद में किसी से भी शादी कर सकती हूं।'
सोनम की टीम बड़ी: विपिन
विपिन को शक है कि हत्याकांड में 5 से अधिक लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा है कि इनकी टीम बड़ी है। सोनम ने जिस तरह से सरेंडर किया और फोन पर भाई को जानकारी दी और बताया कि कोई उसे छोड़ गया है, मुझे यकीन है कि उसे कोई छोड़ के नहीं गया। वह खुद बस में बैठकर आई है। उसके साथ दो लोग भी थे। यह बातें बस में बैठी एक महिला ने मुझे बताई। सरेंडर की बात झूठ है। यह सब नाटक रचा गया है। सोनम पक्का झूठ बोल रही है। विपिन रघुवंशी का कहना है कि मुझे पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा है। पुलिस मुझे इंसाफ दिलाएगी और राजा के कातिलों को जल्द से जल्द फांसी दिलाएगी।
यह भी पढ़ें: नोटबंदी से ऑपरेशन सिंदूर तक; मोदी सरकार के 11 साल के 11 बड़े फैसले
'राज से घंटों बात करती थी सोनम'
राजा के बड़े भाई ने कहा कि अगर राज बेकसूर होता तो सोनम उससे घंटों बातें नहीं करती। 23 तारीख से अब तक सोनम दिनभर उससे बात करती थी। मुझे पता चला है कि सोनम यूपी में जहां मिली है, वहीं पर ही राज का घर है। हो सकता है कि वह राज के घर पर रुकी हो। सोनम कहां रुकी थी, पुलिस इसकी भी जांच करे।
'सोनम की मम्मी ने सबकुछ छिपाया'
विपिन रघुवंशी ने जानकारी दी कि राजा की हत्या और उसके शव मिलने के बीच सोनम ने राज से घंटों बात की। अगर सोनम बेगुनाह है तो 23 तारीख से शव मिलने तक कहां थी? उन्होंने कहा कि हमने परिवार देखकर शादी की थी। लड़की के बारे में यकीन नहीं था कि वह इस तरह से हमें धोखा देगी। मुझे शक है कि उसकी मम्मी को सभी बातें पता होंगी। उसने इसे छिपाया है।
यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी केसः सोनम-राज अरेस्ट, ट्रांजिट रिमांड मिली; अब आगे क्या?
मां से पूछताछ की उठाई मांग
विपिन रघुवंशी ने आशंका जताई कि पूरे मामले में सोनम की मम्मी भी शामिल हो सकती हैं। सोनम की मम्मी से भी पूछताछ की जानी चाहिए। ऐसा नहीं होगा कि बच्ची का अफेयर चल रहा हो और मां को पता न हो।
राजा के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था राज
विपिन ने खुलासा किया कि सोनम के ऑफिस का कर्मचारी होने के नाते राज आता जाता रहा है। कभी शक नहीं हुआ। 4 जून को राजा के अंतिम संस्कार में सोनम के पापा के साथ रहा है, लेकिन उन लोगों को भी नहीं पता था कि यही कातिल है। अगर उनको कुछ मालूम होता तो वे लोग उसे यहां नहीं लाते। मगर उसकी मम्मी को पता होगा। हालांकि उसे यह नहीं पता होगा कि राज ने ही राजा को मारा है।