गुजरात के अहमदाबाद में 10वीं कक्षा के छात्र की चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आाया। घटना एक निजी स्कूल के बाहर की है। 15 वर्षीय छात्र सिंधी समुदाय से है। घटना के विरोध में स्थानीय लोग स्कूल में जुटे और विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच स्कूल परिसर में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। स्कूल परिसर में बच्चे के परिजनों और अन्य लोगों ने हंगामा किया।
जानकारी के मुताबिक 9वीं कक्षा के छात्र ने वारदात को अंजाम दिया। उसका संबंध दूसरे समुदाय से है। चाकू लगने के बाद घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) समेत कई हिंदू संगठन जुटे।
यह भी पढ़ें: पहले कागज दिखाए, फिर पकड़कर खींचा; दिल्ली की CM रेखा गुप्ता पर हमला
स्कूल परिसर में तोड़फोड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उग्र लोगों ने स्कूल परिसर में तोड़फोड़ की। चाकू छात्र को हिरासत में ले लिया गया है। स्कूल परिसर में भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है। इस बीच बच्चे के अभिभावक और कई संगठनों ने स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी छात्र के खिलाफ किशोर कानून के तहत की जा रही है। वहीं मामले की अन्य एंगल से भी जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: तलाक पर बोलीं धनश्री, शुगर डैडी वाली टीशर्ट पर युजवेंद्र को दिया जवाब
पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?
अहमदाबाद के संयुक्त पुलिस आयुक्त जयपाल सिंह राठौर ने कहा कि कल (19 अगस्त) को खोखरा थाना क्षेत्र के सेवेंथ डे क्रिश्चियन स्कूल में 10वीं के एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने तुरंत हत्या की कोशिश के तहत एक मामला दर्ज किया और किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक नाबालिग आरोपी को हिरासत ले लिया है। हालांकि रात में घायल छात्र ने दम तोड़ दिया है। इसके बाद सिंधी समुदाय के लोग, पीड़ित परिवार और अन्य अभिभावक स्कूल में जुटे।