महाराष्ट्र के नागपुर में एक 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ गिटार टीचर ने दुष्कर्म किया। आरोपी के खिलाफ सोनेगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। 27 वर्षीय शिक्षक पर नाबालिग को ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। तलाशी में पुलिस को आरोपी के घर से एक तलवार मिली है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, पॉक्सो और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी टीचर की पहचान सागर सिंह परोसिया के तौर हुई है। उसने दो महीने तक बंदूक के बल पर नाबालिग लड़की के साथ बार-बार दुष्कर्म किया। किसी को भी घटना के बारे में बताने पर माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी और ब्लैकमेल किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने धारदार हथियार से पीड़िता को कई बार धमकाया।
यह भी पढ़ें: लाल किले पर नहीं पहुंचे राहुल गांधी, BJP ने बता दिया पाकिस्तान प्रेमी
क्लास ज्वाइन करते ही गंदी हरकत करने लगा था आरोपी
पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने दो महीने पहले नागपुर के एक मोहल्ले में गिटार की क्लास ज्वाइन की थी। महज आठ दिन बाद ही टीचर गलत हरकतें करने लगा। उसने पीड़िता को कई बार छुआ। इस सबसे परेशान होकर पीड़िता ने अचानक क्लास छोड़ दी।
मां को बताई आपबीती
आरोपी ने 23 जुलाई की शाम पीड़िता को फोन किया और धमकाया कि अगर वह अपने अपार्टमेंट गई तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। इसके बाद पीड़िता आरोपी के अपार्टमेंट पहुंची तो गिटार टीचर ने बंदूक और चाकू के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता के माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी और दो महीने में कई बार दुष्कर्म किया। 12 अगस्त की शाम आरोपी टीचर ने नाबालिग के साथ मारपीट की। अगले दिन यानी 13 अगस्त को लड़की ने अपनी मां से पूरी आपबीती बताई।
यह भी पढ़ें: Asia Cup: भारत-पाक मैच पर बोले भज्जी - देश और जवानों से बढ़कर कुछ नहीं
शादीशुदा है गिटार टीचर
पीड़िता ने आरोपी टीचर के खिलाफ सोनेगांव पुलिस थाने में केस दर्ज कराया। आरोपी सिविल लाइंस का रहने वाला है। पुलिस को उसके घर से एक तलवार मिली है। शादीशुदा आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), पॉक्सो और शस्त्र अधिनियम की धारा 4/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच की अगुवाई कर रहे वरिष्ठ निरीक्षक नितिन मगर ने बताया कि आरोपी के घर की तलाशी में एक तलवार मिली है।