राजा रघुवंशी हत्या मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। अब खुलासा हुआ है कि पति की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी इंदौर में एक किराये के प्लैट में रुकी थी। यह फ्लैट विशाल सिंह चौहान ने किराये पर लिया था। फ्लैट से 5 हजार रुपये का किराने का सामान मिला है। पीटीआई ने सूत्रों के मुताबिक जानकारी दी कि विशाल सिंह चौहान ने ही राजा रघुवंशी पर चाकू से पहला हमला किया था। इंदौर में देवास नाका के पास यह अपार्टमेंट 30 मई को किराये पर लिया गया था।
प्रॉपर्टी मैनेजमेंट फर्म चलाने वाले शिलोम जेम्स ने बताया कि विशाल चौहान ने 17 हजार रुपये महीने के किराये पर फ्लैट लिया था। उसने 34 हजार रुपये की रकम बतौर सिक्योरिटी भी जमा करवाई। जेम्स का कहना है कि विशाल को चाबी दे दी थी और अब भी चाबी उसी के पास है। फ्लैट नया होने के कारण वहां कोई सीसीटीवी भी नहीं लगा है। फ्लैट अभी भी बंद है। पुलिस को किरायेनामा की जानकारी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: 'हमला किया तो सेना पीछे पड़ जाएगी', डोनाल्ड ट्रम्प की ईरान को धमकी
नार्को टेस्ट की उठी मांग
राजा रघवुंशी के परिवार को शक है कि हत्याकांड की साजिश में और भी लोग शामिल हैं। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी का कहना है कि सोनम और राज कुशवाहा एक-दूसरे पर आरोप लगाकर जांच को गुमराह करना चाहते हैं। उन्होंने दोनों का नार्को टेस्ट करने की मांग की ताकि सच्चाई बाहर आ सके। सचिन का दावा है कि सोनम के परिवार खासकर उसकी मम्मी को राज कुशवाहा के रिश्ते की जानकारी थी। सचिन रघुवंशी ने मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और दोहरी उम्रकैद की मांग की।
होमस्टे मालिक ने खोले गई राज
सोनम रघुवंशी मामले में मेघालय के होमस्टे मालिक ने भी नया खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि राजा की हत्या के एक दिन पहले होमस्टे में चेक-इन करने के बाद सोनम और राजा कई घंटों तक गायब थे। शिपारा होमस्टे के मालिक कॉन्स्टेंटाइन ने बताया कि इंदौर का कपल 22 मई को हमारे घर में चेक-इन किया और एक-एक कॉफी का ऑर्डर दिया। इसके बाद वह बिना गाइड के बाहर चले गए। मुझे लगता है कि वह रूट ब्रिज देखने गए थे।
यह भी पढ़ें: तेल डिपो से परमाणु प्लांट तक बमबारी; इजरायल-ईरान की जंग में आगे क्या?
उपवास नहीं थी सोनम
कॉन्स्टेंटाइन के मुताबिक राजा ने 1000 रुपये कमरे और 80 रुपये कॉफी व डिनर के 300 रुपये का भुगतान किया है। सोनम में एक फोन कॉल में अपनी सास से उपवास का दावा किया। मगर कॉन्स्टेंटाइन के मुताबिक राजा और सोनम ने यहां डिनर किया था। उधर, एक ग्रामीण ने सांझ के समय रूट ब्रिज के कपल को देखा था। कॉन्स्टेंटाइन का कहना है कि सोशल मीडिया पर राजा की फोटो देखने के बाद उसका चेहरा याद आया है। उधर, शिलांग सदर पुलिस ने सोनम, राज और तीन अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपियों को उत्तर भारतीय भोजन परोसा गया और कपड़े का एक सेट भी दिया गया।