logo

ट्रेंडिंग:

मासूम बच्ची की 14 साल के लड़के ने की हत्या, 25 बार चाकू मारा

हैदराबाद में 10 वर्षीय बच्ची की बेरहमी से हत्या की गई। उसके पेट में 18 और गर्दन पर चाकू के 7 निशान मिले हैं। वारदात को अंजाम उसके ही पड़ोस में रहने वाले 14 वर्षीय छात्र ने दिया है।

Hyderabad News.

सांकेतिक फोटो। (AI Generated Image)

हैदराबाद पुलिस ने 10 साल की लड़की की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले नाबालिग 10वीं के छात्र को हिरासत में लिया है। 18 अगस्त को बच्ची का शव उसके घर में खून से लथपथ मिला था। उसके शरीर पर चाकू के करीब 18 निशान थे। गर्दन पर ही लगभग 7 घाव थे। यह खौफनाक मामला कुकटपल्ली के संगीत नगर इलाके की है। पिछले पांच दिनों से पुलिस की गई टीमें हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी थीं।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी नाबालिग चोरी की नीयत से लड़की के घर में दाखिल हुआ था। मगर बच्ची ने उसे चोरी करते देख लिया था। जब उसने शोर मचाया तो आरोपी ने चाकू से उस पर हमला कर दिया, ताकि चोरी की वारदात के बारे में कोई जान न सके। वारदात के वक्त बच्ची के माता-पिता घर पर नहीं थे। आरोपी छात्र को यह बात पहले से ही पता थी। 

 

यह भी पढ़ें: अभिनेता विजय तमिलनाडु में किसके भरोसे DMK-BJP को कर रहे चैलेंज?

 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बच्ची ने कमीज पकड़कर आरोपी को रोकने की कोशिश की। इस दौरान गुस्से में आकर उसने लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इंडियन एक्सप्रेस को एक अधिकार ने बताया कि सोमवार को छुट्टी होने के कारण लड़की घर पर अकेली थी। चोरी करते लड़की ने आरोपी को देख लिया था। आरोपी ने बच्ची पर चाकू से तब तक हमला किया तब तक उसकी जान नहीं चली गई।

पिता ने देखी खून से लथपथ लाश

वारदात को अंजाम देने बाद आरोपी लड़का लगभग 15 मिनट तक एक इमारत में छिपा रहा। बाद में वह अपने घर आया। आरोपी का घर मृतक लड़की के आवास के बगल में है। बच्ची के पिता ने बताया कि दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे बेटे के लिए खाना लेने घर आया तो देखा कि दरवाजा आधा खुला था। बेटी खून से लथपथ पड़ी थी। पिता के मुताबिक बच्ची की मां एक मेडिकल लैब में काम करती हैं। वह लगभग 11 बजे घर से जा चुकी थीं।

ब्राउजिंग हिस्ट्री से बड़ा खुलासा

पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारा तो खून से सना चाकू और कपड़े मिले हैं। एक कागज में ताला तोड़ने और घर में घुसने का तरीका लिखा है। आखिरी में पेंसिल से ‘Mission Don’ भी लिखा है। पुलिस ने आरोपी की ब्राउजिंग हिस्ट्री भी खंगाली। इसके मुताबिक आरोपी ने इंटरनेट से ताला और तिजोरी तोड़ने का तरीका और घर में चुपचाप घुसने के बारे में जानकारी हासिल की।

 

यह भी पढ़ें: 'वह हट गया' बोले थे तेजस्वी, PM मोदी की रैली में दिखे प्रकाश वीर

जिन हाथों से केक खिलाया, उन्हीं से मार डाला

द सियासत डेली के मुताबिक बच्ची कक्षा छह में पढ़ती थी। आरोपी ने घर से लगभग 80,000 रुपये चुराने का प्रयास किया और हुंडी तोड़ने की भी कोशिश की। बच्ची अक्सर आरोपी लड़के के साथ घर के बाहर खेलती थी। आरोपी बच्ची के जन्मदिन पर भी शामिल हुआ था। उसे अपने हाथों से केक खिलाया था। आज उन्हीं हाथों से मासूम को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद घर में गैस लीक करके आग लगाने की साजिश भी रची थी। मगर बच्ची के सामने आने के बाद यह साजिश परवान नहीं चढ़ी।

 

Related Topic:#Crime News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap