आम आदमी पार्टी ने अब मंत्रियों, सांसदों के यहां काम करने वाले स्टाफ को साधने के लिए 7 गारंटी का वादा किया है। पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सरकारी अधिकारियों, सांसदों और मंत्रियों के घर पर काम करने वाले स्टाफ के लिए 7 गारंटी की घोषणा की। उन्होंने वादा किया कि सरकार में आने पर एक पोर्टल बनाया जाएगा, जहां वो नौकरी तलाश सकेंगे।
क्या है केजरीवाल की 7 गारंटी
- सर्वेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल बनाया जाएगा, जहां वो नौकरी तलाश सकेंगे।
- लेबर कार्ड की तरह ही सरकारी स्टाफ कार्ड बनाया जाएगा। लेबर कार्ड में जो सुविधाएं मिलती हैं, वैसी ही सुविधाएं स्टाफ कार्ड में मिलेंगी।
- एक सर्वेंट हॉस्टल बनाया जाएगा। नई नौकरी न मिल जाने तक स्टाफ या सर्वेंट इस हॉस्टल में रह सकेंगे।
- स्वास्थ्य के लिए मोबाइल मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे।
- अफसरों और सांसदों-मंत्रियों के यहां काम करने वाले स्टाफ के लिए काम के घंटे और सैलरी तय करने के लिए कानून बनाया जाएगा।
- EWS के दिल्ली सरकार के घर भी सर्वेंट स्टाफ को मुहैया कराए जाएंगे।
- ऑटो ड्राइवरों की तरह ही इन्हें भी 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस, 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस, बेटी की शादी के लिए 1 लाख और इनके बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी।
दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। 8 फरवरी को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि एक सीट जेडीयू और एक एलजेपी (रामविलास) के लिए छोड़ दी है।
दिल्ली में क्या रहे थे पिछले नतीजे
दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 70 में से 60 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बना रही है। 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें जीती थीं। दिल्ली के इतिहास में ये पहली बार था, जब किसी पार्टी ने इतनी सीटें जीती थीं। वहीं, 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली थी। बीजेपी ने 8 सीटें जीती थीं। जबकि, कांग्रेस दो चुनाव से एक भी सीट नहीं जीत सकी है।