आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनावी सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में केजरीवाल ने दिल्ली के एनडीएमसी और एमसीडी में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों के आवास का मुद्दा उठाया है।
केजरीवाल ने पीएम को लिखे पत्र में कहा है कि सफाई कर्मचारी हमारे शहर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा, 'वे नौकरी के दौरान सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आवासों में रहते हैं, लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्हें ये घर खाली करने पड़ते हैं। वे अपना खुद का घर खरीदने या दिल्ली में महंगे किराए पर घर लेने में असमर्थ होते हैं, जिससे वे और उनके परिवार असुरक्षित स्थिति में आ जाते हैं।'
'आसान किस्तों पर आवास'
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, 'दिल्ली में जमीन से जुड़े मामले केंद्र सरकार के अधीन आते हैं, इसलिए आपसे अनुरोध है कि केंद्र सरकार सफाई कर्मचारियों के लिए रियायती दरों पर जमीन उपलब्ध कराए। दिल्ली सरकार इन जमीनों पर इनके लिए घर बनाकर देगी और कर्मचारी इन घरों की लागत को आसान किस्तों में सरकार को वापस चुका देंगे।'
सभी सरकारी कर्मचारियों की समस्या
'आप' सुप्रीमों ने कहा कि यह समस्या सभी सरकारी कर्मचारियों की है। खास तौर से निचले तबके के सरकारी कर्मचारियों की ये समस्या आम है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से उनुरोध करते हुए कहा कि यह योजना सफाई कर्मचारियों से शुरू की जाए और उसके बाद सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू की जाए।
केजरीवाल ने इस प्रस्ताव पर जल्द से काम करने का आग्रह किया है।