दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों ने कमर कस ली है। तीनों पार्टियां अलग-अलग वर्गों के वोटर्स को अपनी तरफ लुभाने के लिए काम कर रहे हैं।
सभी वर्गों में महिला वर्ग काफी बड़ा है। जाहिर है सारी पार्टियां महिलाओं को अपनी तरफ खींचने की कोशिश करेंगी। ऐसे में तीनों पार्टियों ने महिलाओं के लिए घोषणाएं की हैं।
तो जानते हैं कि किस पार्टी की घोषणा क्या है और किसका ज्यादा असर पड़ सकता है।
आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी ने महिलाओं के लिए 'महिला सम्मान योजना' लागू किया है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने पहले महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा किया था जिसे अब बढ़ाकर 2100 रुपये करने का वादा किया गया है।
इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने बसों में फ्री आने जाने की सुविधा को बनाए रखा है और मेट्रो के किराए में भी 50 प्रतिशत की कमी करने का वादा किया है।
कांग्रेस के वादे
कांग्रेस के वादे की बात करें तो पार्टी ने 'प्यारी दीदी योजना' के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया है।
वहीं महंगाई मुक्ति योजना के तहत कांग्रेस ने 500 रुपये में गैसे सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया है। यह भी महिलाओं को अपनी ओर खींचने में भूमिका निभा सकता है।
इसके अलावा कांग्रेस ने राशन किट भी देने का वादा किया है जिसमें चावल, गेहूं, कुकिंग ऑयल, अनाज और चाय पत्ती होगा। इसका भी महिलाओं पर काफी प्रभाव पड़ेगा।
यह भी पढ़ेंः 'किराएदारों को भी देंगे फ्री बिजली, पानी', AAP का एक और चुनावी दांव
क्या है बीजेपी की योजना
बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी से एक कदम और आगे बढ़ते हुए दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया है। जो कि केजरीवाल के 2100 रुपये के वादे से 400 रुपये ज्यादा है।
साथ ही महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर देने का और होली-दीवाली पर दो मुफ्त सिलेंडर देने का भी वादा किया है।
इसके अलावा मातृ सुरक्षा वंदन के तहत गर्भवती महिलाओं को बीजेपी ने 21 हजार रुपये और बेहतर स्वास्थ्य के लिए 6 पोषण भी बीजेपी ने देने का वादा किया है। साथ ही पहले बच्चे पर 5 हजार रुपये और दूसरे बच्चे पर 6 हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।
विधवा और बेसहारा महिलाओं के लिए भी बीजेपी ने उनकी पेंशन को बढ़ाकर 2500 से 3000 करने का वादा किया है। इन सभी योजनाओं के अलावा बीजेपी ने इस बात का भी भरोसा दिलाया है कि पहले से चली आ रही योजनाओं को भी बंद नहीं किया जाएगा। इस तरह से माना जाए तो बीजेपी ने भी बसों में महिलाओं के लिए फ्री में आनेजाने की सुविधा को बनाए रखने की बात कही है।
विश्लेषण करें तो पता चलता है कि महिलाओं के लिए सबसे कम वादा आम आदमी पार्टी ने ही किया है। बीजेपी ने काफी वादे किए हैं और कांग्रेस भी लगभग आसपास ही है। लेकिन यह नतीजों के बाद ही पता चलेगा कि दिल्ली की महिलाओं ने किस पर भरोसा जताया है।
यह भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल की कार पर ईंट से हमला! AAP ने जारी किया VIDEO