logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली चुनाव में ओवैसी फैक्टर, सीट 0 लेकिन असर बड़ा, कैसे किया खेल?

मुस्तफाबाद सीट पर एआईएमआईएम के उम्मीदवार ताहिर हुसैन को 33,474 वोट मिले हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के आदिल खान 17,578 वोटों से चुनाव हार गए।

AIMIM Delhi election

असदुद्दीन ओवैसी। Photo Credit (@asadowaisi/ X)

आंकड़ों से पता चल रहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी चुनाव हार गई, लेकिन उसका वोट प्रतिशत बीजेपी से महज दो फीसदी कम रहा। जहां 'आप' को चुनाव में 43.57 फीसदी वोट मिले वहीं, बीजेपी को 45.56 फीसदी और कांग्रेस को 6.34 फीसदी वोट मिले। इस बीच दिल्ली चुनाव में 'हैदराबाद फैक्टर' एआईएमआईएम ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। 

 

असदुद्दीन ओवैसी की अगुआई वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) कोई सीट नहीं जीत पाई, लेकिन उसके दोनों उम्मीदवार अपनी विधानसभा में तीसरे स्थान पर रहे। इसमें एक सीट तो ऐसी है कि एआईएमआईएम को इतने वोट मिले कि आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार चुनाव हार गया और बीजेपी चुनाव जीत गई। एआईएमआईएम के दोनों उम्मीदवार कांग्रेस से आगे रहे। 

 

चुनाव में दो उम्मीदवार उतारे

 

दरअसल, एआईएमआईएम ने दिल्ली चुनाव में दो उम्मीदवार उतारे थे। ओखला से शिफा उर रहमान खान और मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन। यह दोनों ही उम्मीदवार दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद हैं। 

ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान ने 23,639 वोटों से जीत दर्ज की है। बीजेपी के मनीष चौधरी दूसरे स्थान पर रहे, जबकि तिहाड़ जेल में बंद शिफा उर रहमान को ओखला में 39,558 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस की अरीबा खान को महज 12,739 वोट ही मिले। 

 

यह भी पढें: हिंसा के बीच मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने पद से इस्तीफा दिया

सीट बचाने में कामयाब रहे अमानतुल्लाह

 

ओखला अल्पसंख्यक बाहुल्य सीट है, लेकिन अल्पसंख्यक वोटों में विभाजन के बावजूद तीन बार विधायक रहे अमानतुल्लाह खान अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। मगर, अमानतुल्लाह की जीत का अंतर 50,000 से ज्यादा वोटों से कम हो गया। उनकी 23,639 वोटों से जीत हुई है। 

 

ताहिर हुसैन ने किया खेला

 

मुस्तफाबाद सीट पर ज्यादा रोमांचक और कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस सीट पर 40 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है, फिर भी 'आप' आदिल अहमद खान 17,578 वोंटों के अंतर से चुनाव हार गए। यहां से बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने 85,215 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की है। आदिल अहमद खान को 67,637 वोट मिले, जबकि एआईएमआईएम के ताहिर हुसैन को 33,474 वोट मिले और कांग्रेस के अली मेहदी को 11,763 वोट मिले। विपक्षी वोटों में हुए विभाजन ने बीजेपी को आरामदायक जीत दिलाने में मदद की।

 

बता दें कि चुनाव से पहले एआईएमआईएम के दोनों उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी। दोनों ने पार्टी प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली में कई रोड शो किए थे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap