logo

ट्रेंडिंग:

'किराएदारों को भी देंगे फ्री बिजली, पानी', AAP का एक और चुनावी दांव

अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि अगर वो सत्ता में आए तो दिल्ली में किराएदारों को मुफ्त बिजली और पानी दिया जाएगा। शनिवार को केजरीवाल ने इसकी घोषणा की है।

Delhi Election 2025 big promises for delhi tenants

अरविंद केजरीवाल, Photo Credit: x/@AamAadmiParty

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी और इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे है। इस दौरान उन्होंने महिलाओं, छात्रों और बुजुर्गों के लिए कई बड़ी योजनाओं की घोषणा भी की। इसी कड़ी में अब केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली में रह रहे किराएदारों के लिए बड़ा ऐलान किया है। 

 

केजरीवाल का किराएदारों के लिए बड़ा वादा

दिल्ली में रहने वाले लाखों किराएदार के लिए AAP पार्टी ने बड़ा वादा किया है। अगर AAP पार्टी दिल्ली में फिर से सत्ता में आई तो वह किराएदारों को भी फ्री बिजली और पानी का लाभ देगी। शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा कि और कहा, ' दिल्ली में मैं जगह-जगह घूम रहा हूं और हमने 200 यूनिट तक बिजली फ्री कर दी और 20 हजार लीटर पानी तक फ्री कर दिया लेकिन दुख की बात है कि दिल्ली में रह रहे किराएदारों को इसका फायदा नहीं मिलता। इसके कई कारण हो सकते है। हालांकि, दिल्ली में जो भी किराए में रह रहा है उनको भी फ्री बिजली और पानी का मुनाफा मिलना चाहिए।'

 

केजरीवाल ने आगे कहा, 'दिल्ली के किराएदार मुझसे शिकायत करते है कि आपके अच्छे स्कूल है, मोहल्ला क्लिनिक है जिसका हमें फायदा मिल रहा है लेकिन हमें फ्री बिजली और पानी का बेनिफिट नहीं मिल रहा है। मैं ऐलान करना चाहता हूं कि दिल्ली में आप की सरकार बनने के बाद हम ऐसी योजना लेकर आएंगे और सिस्टम बनाएंगे जिससे किराएदारों को भी मुफ्त बिजली और पानी की सुविधा दी जाएगी। दिल्ली में अधिकत्तर पूर्वांचल के लोग किराए में रहते है और एक-एक ब्लिडिंग में 100 लोग भी रहते है। ऐसे में मुफत योजनाए नहीं मिलती तो उन्हें बहुत तकलीफ होती है। उन सभी को फ्री बिजली और पानी का फायदा मिलेगा।'

 

दिल्ली के एक तिहाई लोग हैं किराएदार

साल 2020 में दिल्ली सरकार की ओर से कराए गए एक सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में लगभग 33 पर्सेंट लोग ऐसे हैं जो किराए के घर में रहते हैं। इसमें से ज्यादातर परिवार दिल्ली के मतदाता भी हैं। यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल ने किराएदार मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए यह दांव खेला है। किराएदारों को अपने मकान मालिक को किराया देने के साथ-साथ पानी और बिजली का खर्च अलग से देना पड़ता है। ऐसे में AAP और केजरीवाल का यह दांव इसी वर्ग को अपने पाले में लाने के लिए उठाया गया कदम महसूस हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें: BJP के मैनिफेस्टो को केजरीवाल ने क्यों कहा 'केजरीवाल पत्र'?

2017 में भी किया था किराएदारों के लिए बड़ा वादा...

यह पहली बार नहीं है जब अरविंद केजरीवाल ने किराएदारों के लिए ऐसा वादा किया हो। वर्ष 2017 में भी केजरीवाल ने दिल्ली के किराएदारों को सस्ती बिजली देने का वादा किया था। उस दौरान के ऊर्जा मंत्री रहे सत्येंद्र जैन ने आदेश दिया था कि उनका मंत्रालय यह सुनिश्चित करेगा कि जल्द से जल्द दिल्ली के किराएदारों को भी बिजली में 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी का प्रावधान हो। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap