बिहार में इंडिया ब्लॉक की एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियां दी गईं हैं। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के इस आयोजन पर कहा है कि राजनीति में इस तरह के अपशब्द पहले कभी नहीं कहे गए हैं। विपक्ष, दोयम दर्जे की राजनीति पर उतर आया है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर लिखा, 'राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है।'
यह भी पढ़ें: बिहार में वोट चोरी पर जोर, कितने घोटालों में फंसे कांग्रेस-RJD नेता?
भारतीय जनता पार्टी:-
तेजस्वी और राहुल ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाकर बिहारवासियों को अपमानित कराया। अब उनकी हताशा की स्थिति यह है कि वे प्रधानमंत्री मोदी जी की पूज्य स्वर्गीय माताजी को गाली दिलवा रहे हैं।
'राहुल-तेजस्वी कान पकड़कर उठक-बैठक करें...'
बीजेपी ने कहा, 'तेजस्वी और राहुल ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं। यह ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हज़ार बार कान पकड़कर उठक-बैठक करके भी माफी मांगें, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। बेहद शर्मनाक।'
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की राजनीतिक यात्राओं से कांग्रेस को क्या हासिल हुआ है?
कहां का है वायरल वीडियो?
यह वायरल वीडियो दरभंगा का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस वीडियो पर जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। निशांत आजाद ने लिखा, 'बिहार के दरभंगा में महागठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री मोदी को मां की गाली दी गई। प्रधानमंत्री के प्रति कांग्रेस और RJD की नफरत जग जाहिर है। राहुल गांधी और तेजस्वी द्वारा मंच से कई बार प्रधानमंत्री के लिए बदजुबानी की गई है। ऐसे में नीचता की हद तब पार हो गई जब दरभंगा में वोट चोरी यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम में मंच से प्रधानमंत्री मोदी को मां की गाली दी गई। ये घटना बहुत ही शर्मनाक है और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।'
इंडिया ब्लॉक ने क्या है?
इंडिया ब्लॉक की तरफ से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है। भारतीय जनता पार्टी, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की चुप्पी को लेकर सवाल कर रही है। बीजेपी समर्थकों का कहना है कि कांग्रेस और आरजेडी के शीर्ष नेता संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों का अपमान कर रहे हैं, संस्थाओं के प्रति आम जनता में भ्रम पैदा कर रहे हैं। अब वे गाली-गलौच पर उतर आए हैं।
डिस्क्लेमर: खबरगांव इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।