logo

ट्रेंडिंग:

राजौरी गार्डेन: धनवती चंदेला या मनजिंदर सिरसा, किसको मिलेगी जीत?

राजौरी गार्डेन से धनवती चंदेला और मनजिंदर सिरसा के बीच तगड़ी लड़ाई देखने को मिल सकती है। ये दोनों ही इस सीट से विधायक रह चुके हैं और अच्छी जमीनी पकड़ है।

Rajouri garden । Photo Credit: Khabargaon

राजौरी गार्डेन । Photo Credit: Khabargaon

दिल्ली में राजौरी गार्डन सीट पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। यह सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई। इस विधानसभा में 111349 वोटर हैं, जिसमें से 59445 पुरुष वोटर हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 51904 हैं।

 

क्या है समस्याएं

यहां भी दिल्ली के कई क्षेत्रों की तरह पार्किंग की समस्या है। आलम यह है अपने वाहनों को उनके घरों से काफी दूर खड़ा करना पड़ता है। इसके अलावा सीवर की भी समस्या है।

क्या है राजनीतिक इतिहास

इस सीट पर अलग अलग पार्टियों का कब्जा रहा है। हालांकि, शुरुआत में साल 1993 से लेकर साल 2008 तक इस सीट पर कांग्रेस काबिज रही। इस दौरान 1993 से 2003 तक अजय माकन विधायक रहे, जबकि 2004 में रमेश लांबा तो 2008 में दयानंद चंदालिया कांग्रेस के टिकट पर जीतकर विधायक बने।

 

साल 2013 की बात करें तो शिरोमणि अकाली दल के मनजिंदर सिंह सिरसा को इस सीट पर जीत मिली। इसके बाद आम आदमी पार्टी के जरनैल सिह को इस सीट पर जीत मिली, लेकिन 2017 में पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल के सामने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उन्होंने  यह सीट छोड़ दी थी जिसकी वजह से 2017 में उप चुनाव हुए। इस उपचुनाव में मनजिंदर सिंह सिरसा को फिर से जीत मिली लेकिन इस बार उन्होंने बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा था।

2020 में क्या थी स्थिति

2020 में आम आदमी पार्टी की धनवती चंदेला ने इस सीट से जीत दर्ज की। उन्होंने बीजेपी के रमेश खन्ना को करीब 23 हजार वोटों से हराया। 2020 के विधानसभा चुनाव में धनवती चंदेला को कुल 62,212 वोट मिले थे जबकि रमेश खन्ना को 39,240 वोट मिले थे। 

 

प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो आप को 55.70 प्रतिशत वोट मिले जबकि बीजेपी को 35.13 प्रतिशत। कांग्रेस की स्थिति इस चुनाव में काफी खराब रही। कांग्रेस के अमनदीप सिंह के 3398 वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर एक निर्दलीय सदस्य सुखपाल सिंह रहे थे उन्हें कुल 5218 वोट मिले थे।

क्या है जातीय स्थिति

इस सीट पर 75 फीसदी सिख जनसंख्या है। इसके अलावा 20 फीसदी वैश्य, मुस्लिम और क्रिश्चियन वोटर्स हैं। अगर मुस्लिम वोटर्स की अलग से बात करें तो इस विधानसभा सीट पर 7.2 प्रतिशत मुस्लिम वोटर्स हैं।

इस बार कौन लड़ रहा

इस बार भी आम आदमी पार्टी ने धनवती चंदेला पर भरोसा जताया है जबकि बीजेपी ने मनजिंदर सिंह सिरसा को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस की तरफ से धर्मपाल चंदेला लड़ रहे हैं।

 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली चुनावः क्या तुगलकाबाद में वापसी कर पाएगी BJP? समझें समीकरण

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap