दिल्ली में BJP का 'वनवास' खत्म, पढ़ें विधानसभा चुनाव के बारे में सबकुछ
दिल्ली चुनाव के नतीजे आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद प्रचंड बहुमत मे सत्ता में वापसी की है। इस चुनाव में क्या-क्या हुआ है, समझिए विस्तार से।

दिल्ली चुनाव के नतीजे देखें लाइव। (Photo Credit: Khabargaon)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली तो 22 सीटें आम आदमी पार्टी ने जीतीं। कांग्रेस साल 2015, 2020 और अब 2025 में भी दिल्ली में एक भी सीट नहीं जीत सकी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी चौथी बार सत्ता में नहीं आ पाई। 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी हुई है।
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने बीजेपी ने इतिहास रचा है। आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व चुनाव हार चुका है। नई दिल्ली विधानसभा से खुद अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए। जंगपुरा विधानसभा सीट से मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए। सीएम आतिशी ने जैसे-तैसे अपनी विधानसभा सीट बचाई है।
दिल्ली की 70 सीटों पर 698 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें 601 पुरुष और 96 महिलाएं हैं। एक ट्रांसजेंडर कैंडिडेट भी है। दिल्ली में इस बार पिछले चुनाव की तुलना में थोड़ी कम वोटिंग हुई। इस बार 60 फीसदी वोट पड़े हैं।
क्या कहते हैं एग्जिट पोल?
ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है। अगर एग्जिट पोल सही साबित होते हैं तो इस बार बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। आम आदमी पार्टी के हिस्से में 15 से 20 सीटें आ सकती हैं। इस बार कांग्रेस का खाता भी खुल सकता है।
दिल्ली में क्या रहे थे पिछले नतीजे?
दिल्ली में पिछली बार 62.5 फीसदी वोट पड़े थे। एक बार फिर आम आदमी पार्टी सरकार बनाने में कामयाब रही। AAP को 53.57 फीसदी वोट मिले। इस बार पार्टी 70 में से 62 सीट जीतने में कामयाब रही। बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़कर 40.57% पर आ गया। बीजेपी ने 8 सीटें जीतीं। कांग्रेस को 5 फीसदी से भी कम वोट मिले। इस बार भी कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी।
दिल्ली चुनाव नतीजों से जुड़ी पल-पल की अपडेटः
Live Updates
February 08, 20:58
सीएम पद की रेस में कौन-कौन है शामिल?
दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की रेस में प्रवेश सिंह वर्मा का नाम आगे चल रहा है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को हराया है। उनके अलावा वीजेंद्र गुप्ता का नाम भी सुर्खियों में है। वह दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं। सतीश उपाध्याय का नाम भी आगे चल रहा है। आशीष सूद का नाम भी सुर्खियों में है। जितेंद्र महाजन के बारे में भी दावा किया जा रहा है। मनीष सिसोदिया को हराने वाले तरविंदर सिंह मारवाह भी सीएम रेस में शामिल हैं।
February 08, 20:54
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या-क्या कहा? पढ़ें अहम बातें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत को 'ऐतिहासिक' करार दिया और कहा कि अब राष्ट्रीय राजधानी एक दशक की 'आप-दा' से मुक्त हुई है। उन्होंने दिल्ली की जनता को आश्वस्त किया कि विधानसभा के पहले सत्र में CAG की रिपोर्ट पेश की जाएगी और दोषियों को दंडित कर उनसे लूटे हुए पैसे वसूले जाएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस जनादेश से स्पष्ट है आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है और आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई 'आप-दा' की हार हुई है। पीएम मोदी ने कहा, 'मैं आश्वस्त करता हूं कि विधानसभा के पहले सत्र में CAG की रिपोर्ट पेश की जाएगी और जो भी भ्रष्टाचार में शामिल पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। जिसने भी लूटा है, उसको लौटाना पड़ेगा,यह मोदी की गारंटी है।'
February 08, 19:11
किस टीस की बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?
पीएम मोदी ने कहा, 'तीन-तीन बार लोकसभा में शत-प्रतिशत विजय दिलाने के बाद भी देश भर के और दिल्ली के भाजपा कार्यकर्ताओं के मन में एक टीस थी। ये टीस दिल्ली की पूरी तरह से सेवा न कर पाने की थी।'
February 08, 19:10
पूर्वांचलियों का आभार: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं तो पूर्वांचल से सांसद हूं। पूर्वांचल से मेरा अपनेपन का रिश्ता है। पूर्वांचल के लोगों ने प्यार और विश्वास की नई ऊर्जा दे दी, नई ताकत दे दी। इसलिए मैं पूर्वांचल के लोगों का, पूर्वांचल के एक सांसद के नाते विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं।'
February 08, 19:09
ऐतिहासिक है विजय, सामान्य नहीं', जीत के बाद बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज की यह ऐतिहासिक विजय है। यह सामान्य विजय नहीं है, दिल्ली के लोगों ने AAP-दा को बाहर कर दिया है। दिल्ली का जनादेश स्पष्ट है। आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास कि जीत हुई है।'
February 08, 18:51
जिन्हें मालिक होने का घमंड था, उन्हें दिल्ली ने निकाला: पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जिन्हें दल्ली के मालिक होने का घमंड था, उनकी करारी हार हुई है। दिल्ली में शत प्रतिशत विजय दिलाने के बाद आपका बहुत-बहुत आभार।'
February 08, 18:49
'आप का भरोसा, हम पर कर्ज,' जीत के बाद बोले पीएम मोदी
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से जीत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, 'एक दशक की आपदा से दिल्ली मुक्त हुई है। आपका भरोसा हम पर कर्ज है, जिसे हम चुकाएंगे।'
February 08, 18:23
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे बीजेपी मुख्यालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच गया है। उनके ऊपर फूलों की बारिश हो रही है। प्रधानमंत्री के साथ अमित शाह और जेपी नड्डा भी नजर आ रहे हैं।
February 08, 17:43
ढोल, नगाड़े, आतिशबाजी, दिल्ली में बीजेपी का जश्न
दिल्ली में विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं। दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने नगाड़े बजाए हैं, वहीं दिल्ली में पटाखे फोड़े जा रहे हैं।
#WATCH | BJP workers celebrate outside the residence of party candidate from New Delhi assembly seat Parvesh Verma as he defeats AAP national convener and former Delhi CM, Arvind Kejriwal.
— ANI (@ANI) February 8, 2025
BJP will form the government in Delhi; As of now, BJP has won 38 seats and is leading on… pic.twitter.com/w4j7qrAD9a
February 08, 17:41
BJP मुख्यालय पहुंचे नड्डा-शाह, थोड़ी देर में आएंगे पीएम
गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में बीेजपी के मुख्यालय पर पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचने वाले हैं। दिल्ली में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं की लंबी कतारें लगी नजर आ रही हैं।
February 08, 17:38
'केजरीवाल के घोटाले पर घाव,' BJP नेताओं ने मनाया जश्न
NDMC के उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता कुलजीत सिंह चहल ने कहा, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत का जश्न मनाने के लिए हजारों कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय पर एकत्र हुए हैं। यह पीएम मोदी की गारंटी, जनता के उन पर विश्वास की जीत है; यह अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार, शीशमहल, शराब घोटाले पर एक घाव है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह जनता की अदालत में हैं और अगर वह निर्दोष हैं तो जनता उन्हें जिताए। जनता ने साबित कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं और AAP के अन्य नेता भी भ्रष्ट हैं। जनता द्वारा दिए गए प्रचंड बहुमत का कोई मुकाबला नहीं है, यहां तक कि AAP के बेबुनियाद आरोप भी नहीं।' कुलजीत सिंह चहल ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल कई मुद्दों पर विफल रहे, कोविड के दौरान वह शराब घोटाला कर रहे थे और शीशमहल बना रहे थे। लोगों ने इसे पहचाना और भाजपा को जिताया। इससे हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है...हम जनता से किए गए वादों को पूरा करेंगे और पीएम मोदी के विजन और मिशन पर काम करेंगे।'
February 08, 16:41
बीजेपी की जीत पर जम्मू में जश्न
भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिली है। अब बीजेपी कार्यकर्ता जम्मू और कश्मीर में भी जश्न मना रहे हैं। कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग लड्डू बांटकर जश्न मना रहे हैं।
#WATCH | Jammu and Kashmir: BJP workers burst crackers as they celebrate outside party office in Srinagar as BJP is set to form the government in Delhi.
— ANI (@ANI) February 8, 2025
As of now, BJP has won 30 seats and is leading on 18 seats.#DelhiElections2025 pic.twitter.com/q8Ai6vE614
February 08, 16:38
मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय जीते, क्या कहा?
मालवीय नगर के बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने कहा, 'मेरे पास कोई शब्द नहीं है कि खुशी जाहिर करने के लिए। लोगों ने पीएम मोदी पर अपना भरोसा जताया है। पीएम मोदी और दिल्ली का स्वाभिमान जीता है। मैं लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं।'
#WATCH | #DelhiElectionResults | BJP candidate from Malviya Nagar, Satish Upadhyay says, "I have no words to express my happiness...People have shown their trust in PM Modi and now the glory of Delhi will return...I thank all the people for showing their trust in the party and… pic.twitter.com/szTM2jphkz
— ANI (@ANI) February 8, 2025
February 08, 16:36
'27 साल बार लहराया परचम, मोदी के चेहरे पर लगा मुहर'
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है, 'दिल्ली में भ्रष्टाचार के युग का अंत हुआ है। बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लोगों ने वोट किया है। लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर भरोसा है।'
#WATCH | Pune, Maharashtra: On #DelhiElectionResults, CM Devendra Fadnavis says, "I want to congratulate the people of Delhi for making BJP win in Delhi after 27 years. This is the faith they have shown in PM Narendra Modi's leadership and his work. People of Delhi have also… pic.twitter.com/H1TCIwfmrQ
— ANI (@ANI) February 8, 2025
February 08, 15:56
मिल्कीपुर में जीती बीजेपी
अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की जीत हो गई है। बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने 61,710 वोटों से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजित प्रसाद को हरा दिया है। अजीत प्रसाद अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं।
February 08, 15:54
करप्शन की जांच के लिए SIT का गठन करेगी BJP
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सत्ता चली गई है। 27 साल बाद सूबे में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा।
February 08, 14:55
आतिशी ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट से चुनाव जीत लिया है। उन्होंने कहा कि कालकाजी की जनता का भरोसा जो उन्होंने मुझपर भरोसा दिखाया। पूरी टीम का शुक्रिया, जिन्होंने बाहुबली, गुंडागर्दी और मारपीट का सामना करते हुए जनता तक पहुंचे। हमें जनादेश स्वीकार है। मैं अपनी सीट जीती हूं लेकिन ये जीत का समय नहीं है। जंग जारी रहेगी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ। तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ। आम आदमी पार्टी हमेशा गलत के खिलाफ लड़ती रहेगी।
#WATCH | On #DelhiElection2025, outgoing CM & AAP leader Atishi says, "I thank the people of Kalkaji for showing trust in me. I congratulate my team who worked against 'baahubal'. We accept the people's mandate. I have won but it's not a time to celebrate but continue the 'war'… pic.twitter.com/1KfKmfh2dt
— ANI (@ANI) February 8, 2025
February 08, 14:38
नतीजों पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
दिल्ली के चुनाव नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया भी आ गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो।'
जनशक्ति सर्वोपरि!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2025
विकास जीता, सुशासन जीता।
दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को @BJP4India को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।
दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम…
February 08, 14:27
अरविंद केजरीवाल ने मानी हार
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी हार गई है। नतीजे आने शुरू हो गए हैं। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल बीजेपी के प्रवेश वर्मा से लगभग 4 हजार वोटों से हार गए हैं। चुनाव नतीजों पर केजरीवाल का पहला बयान सामने आ गया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के चुनाव नतीजे आए हैं और जनता का जो भी फैसला है, उसे हम पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं। मैं बीजेपी को इस जीत के लिए बधाई देता हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि जिस उम्मीद के साथ और जिस आशा के साथ उनको बहुमत दिया है, वो उन सभी उम्मीदों और आशाओं पर खरा उतरेंगे। 10 साल में हमने बहुत सारे काम किए। लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 8, 2025
February 08, 14:00
AAP के दिग्गज हारे
चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के सभी बड़े नेता चुनाव हार गए हैं। खुद अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा से चुनाव हार गए। जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने 600 वोटों से हरा दिया। ग्रेटर कैलाश सीट से सौरभ भारद्वाज, शकूरबस्ती से सत्येंद्र जैन, पटपड़गंज से अवध ओझा भी हार गए। मुख्यमंत्री आतिशी भी हारते-हारते जीत पाईं।
February 08, 13:25
नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा जीते
नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा जीत गए हैं। हालांकि, अभी तक उनकी जीत का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। प्रवेश वर्मा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जश्न मनाया।
#WATCH | BJP candidate from New Delhi assembly seat Parvesh Verma celebrates his victory after he defeats AAP national convener and former Delhi CM, Arvind Kejriwal#DelhiElection2025 pic.twitter.com/Z20ZjMM81m
— ANI (@ANI) February 8, 2025
February 08, 12:58
आतिशी फिर आगे हुईं
कालकाजी सीट पर मुख्यमंत्री आतिशी और बीजेपी के रमेश बिधूड़ी के बीच टक्कर का मुकाबला हो रहा है। आतिशी एक बार फिर आगे निकल गईं हैं। 12 में से 10 राउंड की गिनती के बाद आतिशी 989 वोटों से आगे चल रही हैं।
February 08, 12:54
अमित शाह से मिलने पहुंचे प्रवेश वर्मा
दिल्ली चुनाव के नतीजों के बीच बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंच गए हैं। नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा आगे चल रहे हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित से था।
#WATCH | BJP candidate from New Delhi, Parvesh Verma leaves from the residence of Union Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/lETwgOBBQi
— ANI (@ANI) February 8, 2025
February 08, 12:44
जंगपुरा से चुनाव हारे मनीष सिसोदिया
आम आदमी पार्टी में दूसरे नंबर के नेता मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव हारे। उनके बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने 600 वोटों के अंतर से हराया है। चुनाव हारने के बाद मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा के लोगों को धन्यवाद देते हुए तरविंदर मारवाह को बधाई दी।
#WATCH | AAP candidate from Jangpura constituency, Manish Sisodia concedes defeat, says, "Party workers fought well; we all did hard work. People have supported us as well. But, I lose by 600 votes. I congratulate the candidate who won. I hope he will work for the constituency." https://t.co/szW8leInSp pic.twitter.com/B1VVvsbfNI
— ANI (@ANI) February 8, 2025
February 08, 12:25
पार्टी कार्यकर्ताओं के जश्न में शामिल हुए वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली में बीजेपी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ चली है। बीजेपी के कार्यकर्ता 27 साल मिली जीत के बाद जश्न मना रहे हैं। इसी जश्न में शामिल होने के लिए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा पहुंचे हैं।
#WATCH | Delhi BJP president Virendraa Sachdeva joins party workers' celebration as the party moves towards securing a two-third majority in #DelhiElection2025 pic.twitter.com/75kxQjDNGb
— ANI (@ANI) February 8, 2025
February 08, 12:22
दिल्ली में AAP ने जीती पहली सीट
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने पहली सीट जीत ली है। कोंडली विधानसभा से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार मोनू जीत गए हैं। सभी राउंड की गिनती हो गई है। कुलदीप कुमार ने बीजेपी की प्रियंका गौतम को 6,293 वोटों से हराया है।
February 08, 12:09
मिल्कीपुर में बीजेपी की जीत तय?
यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने भारी लीड बना ली है। बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान साढ़े 34 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजित प्रसाद दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, तमिलनाडु की इरोडे सीट पर डीएमके उम्मीदवार चंदीराकुमार वीसी लगभग 25 हजार वोटों से आगे हैं।
February 08, 12:03
दिल्ली में बीजेपी का जश्न शुरू
दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है। बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही है। 27 साल बाद सरकार बनाने जा रही बीजेपी ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। दिल्ली में बीजेपी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ता पटाखे फोड़ रहे हैं। जश्न मना रहे हैं।
#WATCH | BJP workers celebrate with firecrackers as the party takes the lead on 45 seats in Delhi assembly elections pic.twitter.com/OmHaikge6b
— ANI (@ANI) February 8, 2025
February 08, 12:00
27 साल बाद BJP सरकार?
अभी तक के रुझानों में बीजेपी 46 सीटें जीतकर सरकार बनाती दिख रही है। 27 साल बाद ऐसा होगा जब बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी। 1998 के बाद से दिल्ली में बीजेपी का कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सका है। दिल्ली में बीजेपी की आखिरी मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज थीं।
February 08, 11:55
एकतरफा होते जा रहा मुकाबला?
दिल्ली में जैसे-जैसे वक्त गुजरता जा रहा है, वैसे-वैसे मुकाबला एकतरफा होता दिख रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी की 24 सीटों पर बढ़त है। आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे पीछे चल रहे हैं। मुख्यमंत्री आतिशी भी कालकाजी सीट से 3,200 वोटों से पीछे चल रही हैं।
February 08, 11:49
अन्ना हजारे ने क्या कहा?
मैं पहले से बताते रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार का विचार शुद्ध होना, चरित्र शुद्ध होना जैसे गुण होना जरूरी है। अगर ये गुण हैं तो मतदाताओं को विश्वास होता है कि ये हमारे लिए कुछ करने वाला है। मैं बार-बार बताते रहा हूं लेकिन उनके दिमाग में नहीं आया। शराब के बारे में उन्होंने मुद्दा उठाया। शराब के कारण वो बदनाम हो गए। इसके कारण लोगों को भी मौका मिला कि चरित्र के बारे में बात करते हैं और दूसरी तरफ शराब के बारे में। उन्होंने कहा कि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप होते रहते हैं लेकिन ये गलत हैं, वो जनता को दिखाना जरूरी है। ये साबित करना होता है। सच हमेशा सच होता है। झूठा हमेशा झूठा होता है।
#WATCH | On #DelhiElectionResults, social activist Anna Hazare says, "I have been saying it for a long that while contesting the election - the candidate must have a character, good ideas and have no dent on image. But, they (AAP) didn't get that. They got tangled in liquor and… pic.twitter.com/n9StHlOlK9
— ANI (@ANI) February 8, 2025
February 08, 11:40
मुस्लिमों बहुल सीटों पर कौन आगे?
1. मटिया महलः आले मोहम्मद इकबाल (आप)
2. ओखलाः अमानतुल्लाह खान (आप)
3. सीलमपुरः चौधरी जुबैर अहमद (आप)
4. बल्लीमारानः इमरान हुसैन (आप)
5. बाबरपुरः गोपाल राय (आप)
6. मुस्तफाबादः मोहन सिंह बिष्ट (बीजेपी)
7. चांदनी चौकः पुनर्दीप सिंह साहनी (आप)
8. सदर बाजारः सोम दत्त (आप)
February 08, 11:23
कांग्रेस ने मानी हार
दिल्ली में कांग्रेस का हाथ एक बार फिर खाली होता दिख रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, कांग्रेस एक भी सीट पर आगे नहीं चल रही है। इस बीच नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने हार मान ली है। उन्होंने कहा, 'अब तक तो देखकर यही लग रहा है कि वो (बीजेपी) सरकार बनाने जा रही है। हमने लोगों के मुद्दे उठाए लेकिन मुझे लगता है कि लोगों ने सोचा हम सरकार नहीं बना सकते। हम जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं।'
#WATCH | On #DelhiElectionResults, Congress candidate from the New Delhi seat, Sandeep Dikshit says, "As of now it seems that they (BJP) will form the govt... We raised the issues but I think people thought that we are not going to form the govt - we accept the decision of the… pic.twitter.com/EKv4tk70Ot
— ANI (@ANI) February 8, 2025
February 08, 11:17
दिल्ली में बीजेपी का जश्न शुरू
दिल्ली में अब तक के रुझानों में बीजेपी 40 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी होती दिख रही है। बीजेपी दफ्तर के बाहर जश्न शुरू हो गया है।
#WATCH | Delhi | BJP supporters gather outside the party's office as official trends of #DelhiElectionResults indicating BJP's comeback in the National Capital
— ANI (@ANI) February 8, 2025
BJP is leading in 41 seats; AAP in 29; as per Election Commission trends pic.twitter.com/16GsvmqR5p
February 08, 11:15
हॉट सीटों पर कौन चल रहा आगे?
1. मटिया महल: आले मोहम्मद इकबाल (आप)
2. ओखलाः अमानतुल्लाह खान (आप)
3. पटपड़गंजः रविंद्र सिंह नेगी (बीजेपी)
4. मुस्तफाबादः मोहन सिंह बिष्ट (बीजेपी)
5. कालकाजीः रमेश बिधूड़ी (बीजेपी)
6. करावल नगरः कपिल मिश्रा (बीजेपी)
7. कस्तूरबा नगरः नीरज बसोया (बीजेपी)
8. जनकपुरीः आशीष सूद (बीजेपी)
9. नई दिल्लीः प्रवेश वर्मा (बीजेपी)
10. बाबरपुरः गोपाल राय (आप)
11. जंगपुराः मनीष सिसोदिया (आप)
12. बल्लीमारानः इमरान हुसैन (आप)
13. चांदनी चौकः पुनर्दीप सिंह साहनी (आप)
14. हरि नगरः श्याम शर्मा (बीजेपी)
15. रोहिणीः विजेंदर गुप्ता (बीजेपी)
16. शकूरबस्तीः करनैल सिंह (बीजेपी)
17. बिजवासनः कैलाश गहलोत (बीजेपी)
18. मोती नगरः हरीश खुराना (बीजेपी)
19. गांधी नगरः नवीन चौधरी (आप)
20. विश्वास नगरः ओम प्रकाश शर्मा (बीजेपी)
February 08, 11:11
नई दिल्ली सीट पर फिर पिछड़े केजरीवाल
नई दिल्ली सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। बीजेपी के प्रवेश वर्मा और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। 6 राउंड की वोटों की गिनती के बाद अरविंद केजरीवाल फिर पिछड़ गए हैं। बीजेपी के प्रवेश वर्मा 225 वोटों से आगे हो गए हैं।
February 08, 10:54
पटपड़गंजः रविंद्र नेगी ने अवध ओझा से मिलाया गाथ
पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा पीछे चल रहे हैं। बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी आगे चल रहे हैं। सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वोटों की गिनती चल रही है। इस बीच रविंद्र नेगी ने अवध ओझा से हाथ मिलाया। इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चौधरी भी वहीं बैठे थे।
#DelhiElections2025 | BJP's Ravinder Singh Negi from Patparganj assembly seat shakes hand with AAP's candidate Avadh Ojha at CWG Sports Complex counting centre. Congress' candidate Anil Chaudhary is also prsent
— ANI (@ANI) February 8, 2025
AAP's Avadh Ojha trailing from the Patparganj seat, and BJP's… pic.twitter.com/sMyOq8T26B
February 08, 10:29
दिल्ली में बीजेपी 40 के पार
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिल्ली की सभी 70 सीटों के रुझान आ गए हैं। साढ़े 10 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी 43 सीटों पर आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी 27 सीटों पर आगे है। मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से पीछे चल रहीं हैं। वहीं, अरविंद केजरीवाल 223 वोटों से आगे चल रहे हैं।
February 08, 10:28
मिल्कीपुर में बीजेपी की लीड बरकरार
यूपी की अयोध्या में मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की बढ़त बरकरार है। मिल्कीपुर में 4 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के चंद्रभानू पासवान 11,635 वोटों से आगे चल रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अजित प्रसाद दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, तमिलनाडु की इरोडे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में डीएमके उम्मीदवार चंदीराकुमार वीसी आगे चल रहे हैं।
February 08, 10:23
उमर अब्दुल्ला का AAP पर तंज
दिल्ली के रुझानों पर अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गईं हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है। उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा 'और लड़ो आपस में।'
Aur lado aapas mein!!! https://t.co/f3wbM1DYxk pic.twitter.com/8Yu9WK4k0c
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 8, 2025
February 08, 10:11
मनीष सिसोदिया पीछे
पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले राउंड की गिनती के बाद मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं। बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह 1,300 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अवध ओझा साढ़े 5 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं।
February 08, 09:59
बिधूड़ी बोले- बीजेपी आ रही है
कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी आगे चल रहे हैं। रमेश बिधूड़ी ने बीजेपी की जीत का दावा किया है। बिधूड़ी ने कहा, केजरीवाल दो बार सिर्फ इसलिए जीते क्योंकि उन्हें रेवड़ियां बांटीं और झूठे वादे किए लेकिन 10 साल में वो बेनकाब हो गए हैं। अगर कालकाजी की जनता विकास चाहती है तो वो आतिशी को वापस भेज देगी। केजरीवाल ने 10 साल में कुछ नहीं किया। मुझे भरोसा है कि आपदा जा रही है और बीजेपी आ रही है।
#WATCH | BJP leads in early official trends, party candidate from Kalkaji assembly constituency, Ramesh Bidhuri says, ''...Kejriwal won twice because he distributed freebies and made false promises. But in the last 10 years, he was exposed. If the people of Kalkaji want… pic.twitter.com/loeEUmK6Q4
— ANI (@ANI) February 8, 2025
February 08, 09:58
बड़े चेहरों का हाल क्या?
आगे- अरविंद केजरीवाल, गोपाल राय, मनजिंदर सिंह सिरसा, कैलाश गहलोत, सतीश उपाध्याय, रमेश बिधूड़ी, मनीष चौधरी, कपिल मिश्रा। पीछे- सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारती, अमानतउल्ला, आतिशी, ताहिर हुसैन।
February 08, 09:53
पीछे चल रहीं सीएम आतिशी
कालकाजी सीट से मुख्यमंत्री आतिशी पीछे चल रहीं हैं। पहले राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के रमेश बिधूड़ी 1,149 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की अल्का लांबा तीसरे नंबर पर हैं।
February 08, 09:52
रुझानों में बीजेपी को बहुमत!
February 08, 09:49
अरविंद केजरीवाल निकले आगे
नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल आगे निकल गए हैं। दूसरे राउंड की गिनती के बाद अरविंद केजरीवाल 254 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पिछड़ गए हैं। प्रवेश वर्मा पहले राउंड के बाद आगे हो गए थे।
February 08, 09:47
दिल्ली BJP अध्यक्ष क्या बोले?
दिल्ली में वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'जो (आम आदमी पार्टी) लोगों को धोखा देंगे, जनता उनके साथ ऐसी ही व्यवहार करेगी।'
#WATCH | Delhi BJP president Virendraa Sachdeva says, "Central leadership will decide (CM's face). This issue doesn't matter much to us. Those (AAP) who betray people, the people will treat them like this (defeat) only." pic.twitter.com/QFsX5QnroZ
— ANI (@ANI) February 8, 2025
February 08, 09:36
अपनी सीट पर पिछड़े केजरीवाल
तीन बार नई दिल्ली सीट से चुनाव जीत चुके अरविंद केजरीवाल शुरुआती रुझानों में पिछड़ते नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के प्रवेश वर्मा 74 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, कांग्रेस के संदीप दीक्षित तीसरे नंबर पर हैं।
February 08, 09:33
EC से आए आधी सीटों के रुझान
चुनाव आयोग से दिल्ली की 70 में से 37 सीटों के रुझान आ गए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक बीजेपी ने 28 सीटों पर बढ़त बना ली है। आम आदमी पार्टी 9 सीटों पर आगे चल रही है।
February 08, 09:29
मिल्कीपुर सीट से बीजेपी को बढ़त
दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजे भी आज आने हैं। अब तक के रुझानों में मिल्कीपुर से बीजेपी के चंद्रभानु पासवान लगभग 4 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के अजित प्रसाद हैं।
February 08, 09:18
किस सीट पर कौन आगे?
चुनाव आयोग पर 19 सीटों के रुझान आ गए हैं। इसके मुताबिक, बीजेपी 7 और आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी ने अब तक बवाना, किराड़ी, त्रिनगर, बल्लीमारान, मादीपुर, द्वारका, नजफगढ़, पालम, कस्तूरबा नगर, आरके पुरम, छतरपुर, संगम विहार, विश्वास नगर, शाहदरा और करावल नगर में बढ़त बना ली है। वहीं, आम आदमी पार्टी राजिंदर नगर, त्रिलोकपुरी, सीमापुरी और बाबरपुर में आगे चल रही है।
February 08, 09:10
चुनाव आयोग के मुताबिक कौन आगे?
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अब तक 8 सीटों के रुझान आ गए है। इनके मुताबिक, बीजेपी 6 और आम आदमी पार्टी 2 सीटों पर आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी राजिंदर नगर और बाबरपुर में आगे है। वहीं, बीजेपी किराड़ी, त्रिनगर, संगम विहार, विश्वास नगर, शाहदरा और करावल नगर में आगे चल रही है।
February 08, 09:06
नई दिल्ली सीट से केजरीवाल पीछे
अब तक के रुझानों में नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं। केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने प्रवेश वर्मा और कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को उतारा है। यहां से अभी प्रवेश वर्मा बढ़त बनाए हुए हैं।
February 08, 08:59
रुझानों में बीजेपी को बहुमत
वोटों की गिनती जारी है और रुझान आने शुरू हो गए हैं। रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। बीजेपी 44 सीटों पर आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस भी एक सीट पर आगे है।
February 08, 08:54
रमेश बिधूड़ी कालकाजी मंदिर पहुंचे
कालकाजी सीट से मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने सुबह-सुबह कालकाजी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए।
February 08, 08:45
EC के मुताबिक, BJP 2 सीट पर आगे
चुनाव आयोग से अब तक दो सीटों के रूझान सामने आए हैं। इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। विश्वास नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार ओम प्रकाश शर्मा आगे हैं तो वहीं शाहदरा से संजय गोयल बढ़त बनाए हुए हैं।
February 08, 08:30
रूझानों में बीजेपी-AAP में टक्कर
सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अब तक के रूझानों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में जोरदार टक्कर हो रही है। कांग्रेस भी 1 सीट पर आगे चल रही है।
February 08, 08:20
8:30 बजे खुलेगी EVM
दिल्ली चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है। अभी पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 8:30 बजे EVM खोली जाएंगी।
#WATCH | Counting of votes in Delhi elections begins with the counting of postal ballots, EVMs to be opened at 8.30am; Visuals from the counting centre in Dwara area pic.twitter.com/TP8guk9WtX
— ANI (@ANI) February 8, 2025
February 08, 08:04
वोटों की गिनती शुरू
दिल्ली में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। वोटों की गिनती के लिए दिल्ली में 19 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद EVM के वोट गिने जाएंगे।
February 08, 08:01
प्रवेश वर्मा ने किए हनुमान मंदिर के दर्शन
नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने सुबह-सुबह हनुमान मंदिर के दर्शन किए। प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
#WATCH | BJP candidate from New Delhi assembly constituency, Parvesh Verma offers prayers at Hanuman Temple, Connaught Place ahead of #DelhiElectionResults
— ANI (@ANI) February 8, 2025
Arvind Kejriwal is the AAP candidate for the seat whereas Congress fielded Sandeep Dikshit from the New Delhi seat pic.twitter.com/umx7LJN555
February 08, 07:41
अल्का लांबा और सौरभ भारद्वाज पहुंचे मंदिर
कालकाजी सीट से चुनाव लड़ रहीं अल्का लांबा ने काउंटिंग से पहले कालकाजी मंदिर के दर्शन किए। अल्का लांबा ने कहा, 'हमने जनता के मुद्दे पर चुनाव लड़ा है और अब दिल्ली की जनता जो भी तय करेगी, हम उसे स्वीकार करेंगे।' वहीं, ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने भी कालकाजी मंदिर के दर्शन किए।
#WATCH | Congress candidate from Kalkaji assembly seat, Alka Lamba says, "I began my election campaign with the darshan of Kalka ji... We have fought elections based on the issues of people. Now, whatever the people of Delhi decide, we will accept that." https://t.co/exuOhVN11j pic.twitter.com/I0UmsU3vOE
— ANI (@ANI) February 8, 2025
February 08, 06:59
इन सीटों पर देखने को मिल सकता है कड़ा मुकाबला
दिल्ली की 70 सीटों में से कम से कम 20 सीटें ऐसी हैं, जहां तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। ये वो सीटें हैं जहां थोड़ा सा उलटफेर बड़ा 'खेला' कर सकता है। इन सीटों पर आम आदमी पार्टी की प्रतिष्ठा दांव पर है तो बीजेपी अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी है। कांग्रेस भी इस बार दमखम से मैदान में हैं, जिसने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। पढ़ें पूरी खबर
February 08, 06:36
गठबंधन के सवाल पर क्या बोले कांग्रेस?
नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि गठबंधन के सवाल पर कहा कि काउंटिंग हो जाने दीजिए। गठबंधन का फैसला हाईकमान करेगा।
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | Congress candidate from New Delhi constituency, Sandeep Dikshit says, "I have no idea about the alliance. It is the decision of the high command. Let the counting of the votes happen." pic.twitter.com/yXNDzByIkQ
— ANI (@ANI) February 8, 2025
February 08, 06:27
स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा
दिल्ली चुनाव के लिए स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्पेशल पुलिस कमिश्नर देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हर काउंटिंग सेंटर पर पैरामिलिट्री फोर्स की 2 कंपनियां तैनात हैं। इनके अलावा, दिल्ली पुलिस के जवान काउंटिंग सेंटर के बाहर की जांच करेंगे।
#WATCH | Delhi | Security heightened at the counting centre as the counting of votes for #DelhiAssemblyElection2025 is going to be conducted on 8th February. Visuals from a counting centre in Meerabai DSEU Maharani Bagh Campus. pic.twitter.com/8KP1kOq1SQ
— ANI (@ANI) February 8, 2025
February 08, 06:24
10 हजार पुलिसकर्मी तैनात
दिल्ली में 19 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं, जहां वोटों की गिनती होगी। तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स की 38 कंपनियां भी तैनात हैं। काउंटिंग सेंटर के अंदर फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap