BJP के 16 संकल्प बनाम AAP की 15 गारंटियां, किसके पिटारे में क्या है?
चुनाव
• NEW DELHI 27 Jan 2025, (अपडेटेड 27 Jan 2025, 4:42 PM IST)
दिल्ली चुनाव 2025 के लिए AAP और BJP ने औपचारिक तौर पर अपने मैनिफेस्टो जारी कर दिए हैं। AAP ने 15 गारंटियां तो बीजेपी ने 16 संकल्प जनता के सामने रखे हैं।

AAP vs BJP के वादे, Photo Credit: Khabargaon
दिल्ली में चुनावी माहौल तो लगभग दो महीने से बना हुआ है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिसंबर में ही अपने उम्मीदवार उतारने शुरू कर दिए थे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस ने आखिर में अपने उम्मीदवार उतारे। चुनावी वादे करने में भी AAP और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल ही आगे रहे। उन्होंने काफी पहले ही वादे करने शुरू कर दिए थे। चुनाव के ऐलान से पहले ही अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना जैसी योजनाओं का ऐलान किया और रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया। अब बीजेपी भी अपने वादों के साथ सामने आ गई है। दोनों पार्टियों की ओर से अब औपचारिक तौर पर मैनिफेस्टो भी जारी कर दिया गया है। AAP ने इस बार 15 गारंटियां रखी हैं। वहां BJP ने अपने मैनिफेस्टो में कुल 16 संकल्प रखे हैं।
AAP इस बार रोजगार, साफ पानी, यमुना की सफाई, बुजुर्गों के इलाज के लिए संजीवनी योजना, महिलाओं को 2100 रुपये, छात्रों को मुफ्त बस सफर, पुजारी-ग्रंथी समम्मान योजना और ऑटो रिक्शा चालकों को पैसे देने जैसी योजनाओं पर चुनाव लड़ रही है। दूसरी तरफ बीजेपी भी महिलाओं को 2500 रुपये, यमुना की सफाई, आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू करने, गरीब परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलिंडर देने, 5 रुपये में अटल कैंटीन में खाना दिलाने, भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए SIT बनाने और केजी से पीजी तक की शिक्षा मुफ्त देने का वादा किया है। आइए विस्तार से समझते हैं कि दोनों पार्टियों के पिटारे में इस बार क्या-क्या है?
डायरेक्ट कैश वाली योजनाएं
AAP की ओर से महिलाओं को 2100 रुपये तो बीजेपी की ओर से 2500 रुपये देने का वादा किया गया है। AAP ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत 18 हजार रुपये महीने देने का वादा किया है। इसके अलावा, ऑटो रिक्शा वालों को वर्दी के लिए 5000 रुपये देने और बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये देने का वादा किया है। AAP ने RWAs को सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए भी पैसे देने का वादा किया है। बीजेपी ने मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये और 6 पोषण किट देने का वादा किया है। BJP ने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन में बढ़ोतरी करने का वादा किया है।
यह भी पढ़ें- राशन की डोर स्टेप डिलीवरी का वादा कितना पूरा हुआ?
दिल्ली की जनता के लिए @ArvindKejriwal जी की 1⃣5⃣ Guarantee 🔥👇
— AAP (@AamAadmiParty) January 27, 2025
1. रोजगार की गारंटी
2. ₹2,100 महिला सम्मान राशि की गारंटी
3. बुजुर्गों के इलाज के लिए ‘संजीवनी’ की गारंटी
4. बढ़े हुए पानी के सभी बिल माफ़ करने की गारंटी
5. यमुना को साफ़ करने की गारंटी
6. हर घर साफ़ पानी की… pic.twitter.com/tdZa8GBPIr
मुफ्त वाली योजनाएं
AAP ने पानी के बढ़े हुए बिल माफ करने, मुफ्त बिजली-पानी का फायदा किराएदारों को देने, छात्रों को मुफ्त बस सफर और मेट्रो किराए में 50 पर्सेंट की छूट की गारंटी, दलित समाज के बच्चों को विदेश में फ्री में पढ़ाई कराने का वादा किया है। वहीं, बीजेपी ने मौजूदा कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने का वादा किया है। 500 रुपये में सिलिंडर और होली-दीपावली पर एक-एक गैस सिलिंडर मुफ्त देने का वादा किया है। इसके अलावा, बीजेपी ने दिल्ली के जरूरतमंत बच्चों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने, तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे SC छात्रों को हर महीने 1000 रुपये देने का भी ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें- हर बूथ की कलर कोडिंग, कलर-कोडेड वोटर स्लिप; वोटर्स के लिए ECI का प्लान
महिला केंद्रित योजनाएं
दिल्ली में भी लगभग आधी आबादी महिलाओं की है। ऐसे में हर पार्टी महिला केंद्रित योजनाएं भी लाती है। इस बार AAP ने महिलाओं को 2100 रुपये देने तो बीजेपी ने 2500 रुपये देने का ऐलान किया है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना और डोमेस्टिक वर्कर्स के लिए 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव दिलाने जैसी योजनाओं का ऐलान किया है।
ऑटो ड्राइवर्स पर जोर
ऑटो ड्राइवरों ने पिछले दो चुनावों में AAP को खूब मदद की है। इस बार AAP ने ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों को साल में दो बार वर्दी के लिए 5 हजार रुपये देने, 10 लाख का इंश्योरेंस और बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये देने की योजना का ऐलान किया है। बीजेपी ने भी ऑटो ड्राइवरों को साधने की कोशिश की है। बीजेपी ने ऑटो टैक्सी ड्राइवरों और डोमेस्टिक वर्कर्स के लिए वेलफेयर बोर्ड बनाने का ऐलान किया है। इसके तहत 10 लाख तक का जीवन बीमा, 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा और बच्चों को स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है।
महिलाओं की प्रगति का होगा हर सपना साकार, भाजपा बनेगी नारी सशक्तिकरण का आधार#दिल्ली_के_लिए_मोदी_की_गारंटी pic.twitter.com/e42LJ52bMM
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 26, 2025
AAP की नई योजनाएं
AAP ने इस बार महिला सम्मान राशि योजना, संजीवनी योजना, RWA को सिक्योरिटी गार्ड रखने के पैसे, किराएदारों को फ्री-बिजली पानी, छात्रों के लिए फ्री बस यात्रा, मेट्रो किराए में 50 पर्सेंट छूट दिलाने, पुजारी-ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये जैसी योजनाओं का ऐलान पहली बार किया है।
BJP की नई योजनाएं
वहीं, बीजेपी ने जेजे क्लस्टर कॉलोनियों में 5 रुपये में पौष्टिक भोजन देने वाले अटल कैंटीन बनाने, महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों को एकमुश्त 15 हजार रुपये, ऑटो वालों के लिए 10 लाख तक का इंश्योरेंस देने का ऐलान किया है।
इस तरह से वादों के मामले में देखें तो AAP अपनी पुरानी योजनाओं को लागू करने, कुछ अधूरे वादों को पूरा करने और नए वर्गों पर केंद्रित योजनाओं को जोर-शोर से प्रचारित करने के साथ-साथ अपने मैनिफेस्टो में जगह दी है। वहीं, बीजेपी ने कल्याणकारी यानी मुफ्त वाली योजनाओं को दिल्ली में लागू रखने के साथ-साथ मुफ्त वाली कुछ नई योजनाएं लागू करने और केंद्र की उन योजनाओं को भी दिल्ली में लागू करने का वादा किया है जो अभी तक किन्हीं कारणों से लागू नहीं हो पाई हैं। देखना यह होगा कि जनता किसके वादों पर ऐतबार करती है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap