दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनी तो दिल्ली की महिलाओं को प्रतिमाह 2,500 रुपये दिए जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली चुनावों के लिए संकल्प पत्र जारी किया है।
जेपी नड्डा ने कहा, 'हम भाजपा के संकल्प में इस बात को जोड़ते हैं कि दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रतिमाह 2,500 रुपये हर महिला को दिए जाएंगे। इस योजना को पहली ही कैबिनेट में पारित किया जाएगा।'
जेपी नड्डा ने कहा, 'गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी और होली एवं दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट दी जाएगी और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे।'
'गर्भवती महिलाओं को 21 हजार देने का वादा'
बीजेपी ने गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये देने का वादा किया है। आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करने का वादा बीजेपी ने किया है। महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान सही पोषण के लिए पोषण किट भी वितरित किया जाएगा।
'10 लाख तक का इलाज होगा मुफ्त'
जेपी नड्डा ने कहा, 'हमने तय किया है कि दिल्ली में सरकार बनने पर प्रथम कैबिनेट में हम आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में पूरी तरह लागू करेंगे और इसके साथ ही हम दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता देंगे। यानी कुल 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर दिल्लीवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा।'
दिल्लीवालों के लिए BJP का ऐलान क्या है?
-दिल्ली में अटल कैंटीन में 5 रुपये में भरपेट भोजन
- LPG सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी
- 2500 महीना हर महिला को प्रति महीना
- होली और दिवाली पर फ्री सिलिंडर
- मातृ सुरक्षा वंदना योजना के तहत 6 न्यूट्रिशनल किट वितरित होगा।
- गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये मिलेंगे।
- आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख केंद्र से और 5 लाख राज्य सरकार से दिया जाएगा।
- 10 लाख तक का इलाज दिल्ली के लोगों को मुफ्त मिल जाएगा।
- आम आदमी सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं में भ्रष्टाचार की जांच होगी।
- 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों की पेंशन को 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया जाएगा।
AAP-कांग्रेस की राह पर BJP?
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज की बात की थी। बीजेपी ने भी अब इसी वादे की ओर अपना कदम बढ़ा दिया है। आम आदमी पार्टी की तर्ज पर ही बीजेपी ने भी 10 लाख तक के इलाज की बात कही है। आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना के तहत 2100, कांग्रेस ने प्यारी दीदी योजना के तहत 2500 रुपये का वादा किया तो बीजेपी ने भी 2500 रुपये प्रति महीने महिलाओं को देने का वादा कर दिया है। बीजेपी ने 60 से 70 वर्ष की आयु के बुजुर्गों को 2500 रुपये महीने पेंशन देने का भी वादा किया है।
बंद नहीं होंगी दिल्ली सरकार की 'मुफ्त की रेवड़ियां!'
भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी मेनिफेस्टो में ऐलान किया है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर मौजूदा कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी। इन योजनाओं को अधिक प्रभावी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाएगा। अरविंद केजरीवाल की योजनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेताओं ने 'मुफ्त की रेवड़ियों' का टैग दिया था। अब इन्हीं योजनाओं को बीजेपी भी बरकरार रखने का वादा कर रही है।