logo

ट्रेंडिंग:

दिल्लीः 5 लाख कैश के साथ CM ऑफिस के दो कर्मचारी डिटेन! समझें पूरा केस

दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी के कार्यालय में काम करने वाले दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। इनके पास से 5 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई है।

atishi

मुख्यमंत्री आतिशी। (Photo Credit: PTI)

दिल्ली में मुख्यमंत्री कार्यालय के दो कर्मचारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों के पास से 5 लाख रुपये की जब्ती हुई थी। इसके बाद वोटिंग से कुछ घंटे पहले दोनों कर्मचारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया।


दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कथित तौर पर भारी मात्रा में कैश ले जाने वाले व्यक्तियों की सूचना मिली थी। इस आधार पर फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (FST) ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया।

कौन हैं हिरासत में लिए गए दो कर्मचारी?

पुलिस ने बताया कि एक फोन कॉल आया था कि कुछ लोगों को 5 लाख रुपये की नकदी के साथ पकड़ा गया है। FST ने दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। जिन्हें हिरासत में लिया गया है, उनके नाम गौरवर और अजित हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों मुख्यमंत्री कार्यालय में काम करते हैं।


दक्षिण पूर्व के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया, '5 लाख रुपये जब्त कर लिए हैं। आगे की जांच चल रही है। पैसा कहां से आया था और कहां ले जाया जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है। अब तक जो पता चला है कि उसके मुताबिक, एक व्यक्ति मुख्यमंत्री के पीए का सहायक है और दूसरा ड्राइवर है।'

 

सीएम के पीए ने दिया था पैसा!

बताया जा रहा है कि ये पैसा मुख्यमंत्री आतिशी के पीए ने दिया था। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीएम ने X पर बताया, 'फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने गौरव और अजित को पकड़ा था। उनकी कार से 5 लाख रुपये की नकदी मिली थी। गौरव ने बताया है कि ये पैसा सीएम आतिशी के पीए पंकज ने उन्हें दिए थे। ये पैसा कालकाजी विधानसभा में गिरि नगर पोलिंग सेंटर में बूथ मैनेजमेंट के लिए मिले थे।' उन्होंने बताया कि नकदी जब्त करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।

 

ये भी पढ़ें-- दिल्ली चुनावः रोडशो में महिला को फ्लाइंग किस, AAP विधायक पर FIR दर्ज

दिल्ली में हो रही है वोटिंग

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच माना जा रहा है। हालांकि, कांग्रेस भी इस बार मजबूत दिख रही है, जिसने मुकाबला दिलचस्प बना दिया है। आम आदमी पार्टी लगातार चौथी बार सत्ता में वापसी का दावा कर रही है। वहीं, बीजेपी 27 साल से दिल्ली की सत्ता से दूर है। कांग्रेस के लिए भी ये चुनाव अहम है, क्योंकि पिछले दो विधानसभा चुनाव से पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap