logo

ट्रेंडिंग:

फ्री राशन और हेल्थ इंश्योरेंस पर किस पार्टी ने क्या वादा किया? जानिए

दिल्ली में फ्री राशन और हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी तीनों ने कुछ न कुछ वादा किया है। इस खबर में पढ़िए कि किसका पलड़ा भारी है।

Representational Image । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है। दिल्ली की तीनों खास पार्टियां, आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने अपना अपना मैनिफेस्टो भी जारी कर दिया है और दिल्ली की जनता से अलग-अलग वादे किए हैं।

 

खबरगांव इन्हीं वादों में से एक-एक की पड़ताल कर रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि हेल्थ इंश्योरेंस और फ्री राशन किट को लेकर तीनों पार्टियों ने क्या क्या वादे किए हैं?

आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी तमाम घोषणाएं की हैं जिनमें से एक हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर भी है। पार्टी ने 60 साल के ऊपर से दिल्ली के लोगों के लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज सुनिश्चित करने की घोषणा की है। साथ ही ऑटो ड्राइवर्स के लिए 10 लाख के लाइफ इंश्योरेंस की भी घोषणा की है।

 

इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में सारी की जांच सेवाएं एवं इलाज मुफ्त हैं चाहे जितना भी खर्च हो। इसके अलावा फरिश्ते योजना के तहत रोड एक्सीडेंट में घायल होने वालों का सारा इलाज मुफ्त में किए जाने की भी योजना है। 


राशन को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार ने फ्री राशन किट की डोरस्टेप डिलीवरी करने की योजना लॉन्च की थी लेकिन केंद्र सरकार के साथ विवाद के बाद इसे अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है।

कांग्रेस

वहीं कांग्रेस ने 'जीवन रक्षा योजना' के तहत दिल्ली के हर नागरिक को 25-25 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस देने का वादा किया है। यह काफी बड़ी रकम है। 

 

फ्री राशन किट की बात करें तो कांग्रेस ने 500 रुपये में सिलिंडर  और एक राशन किट देने का भी वादा किया है। इस राशन किट में 5 किलो चावल, 2 किलो चीनी, एक लीटर तेल, 6 किलो दाल और 250 ग्राम चायपत्ती देने का वादा किया है। 

बीजेपी

बीजेपी ने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार आती है तो वे केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत स्कीम को दिल्ली में भी लागू करेंगे, जिसके जरिए लोग 5 लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ ले पाएंगे। इसके अलावा बीजेपी ने पांच लाख का अतिरिक्त हेल्थ इंश्योरेंस देने का वादा किया है यानी कि बीजेपी अब दिल्लीवासियों को दस लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस देगी।

 

यही नहीं बीजेपी ने दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधाओं पर निशाना भी साधा। जेपी नड्डा ने एक बयान में कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में 300 करोड़ का स्कैम किया गया है। अगर बीजेपी सरकार बनती है तो इसकी जांच करवाई जाएगी।


वहीं बीजेपी के मैनिफेस्टो में भी रसोई घर के लिए कई घोषणाएं हैं। बीजेपी ने भी 500 रुपये में सिलेंडर के साथ साथ होली और दीपावली पर साल में दो बार एक एक सिलिंडर मुफ्त देने का वादा किया है। इसके अलावा बीजेपी ने झुग्गियों में अटल कैंटीन शुरू करने का वादा भी किया है जिसके तहत गरीबों का 5 रुपये में खाना मिल सकेगा।

 

यह भी पढे़ंः दिल्ली विधानसभाः मुस्लिम बहुल ओखला सीट पर क्या लगेगा AAP का चौका?

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap