logo

ट्रेंडिंग:

कर्नाटक में BJP ने पूरी कोशिश की, फिर भी उपचुनाव की तीनों सीट हार गई

कर्नाटक में बीजेपी की रणनीति सफल नहीं हुई। कांग्रेस ने तीनों सीटें जीत लीं।

dk shivkumar and karnataka cm siddharamaiya

डीके शिवकुमार और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया

पूरे देश में इस वक्त चुनावी माहौल है। हर किसी की झारखंड और महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों पर नज़र है। लेकिन इन्हीं चुनावों के साथ अलग-अलग राज्यों में 15 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव भी हुए थे। 

 

इन्हीं 15 सीटों में 3 सीटें कर्नाटक में थीं. कर्नाटक की ये विधानसभा सीटें शिग्गाओं, संडुर और चन्नापटना हैं। इन तीनों सीटों पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाया था लेकिन ये तीनों ही सीटें कांग्रेस के खाते में चली गई हैं।



इन तीनों सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी-जेडी(एस) के बीच सीधी लड़ाई थी। जहां कांग्रेस ने शिग्गाओं और चन्नापटना सीट को बीजेपी से छीन लिया है, वहीं संडुर सीट पर फिर से जीत दर्ज की है।

 

बीजेपी की क्या थी रणनीति

बीजेपी ने कर्नाटक की इन तीन सीटों पर अपना झंडा गाड़ने के लिए कर्नाटक में वक्फ बोर्ड का मुद्दा उठाया था। कर्नाटक में यह मु्द्दा काफी चर्चा में आया था कि कर्नाटक वक्फ बोर्ड किसानों की जमीनें हड़पने की कोशिश कर रहा है। मामला राज्य के गडग और विजयपुरा जिले का था जहां पर सैकडों किसानों की जमीनों पर वक्फ बोर्ड ने दावा ठोंक दिया था।

 

इसे मुद्दे की अहमियत को बताने के लिए ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल खुद कर्नाटक के दौरे पर गए थे। यहां उन्होंने हुबली और विजयपुरा के किसानों से मुलाकात की थी।

 

दरअसल, बीजेपी एक मैसेज देकर किसानों को साधने की कोशिश कर रही थी, ताकि विधानसभा की ये तीनों सीटें जीती जा सकें. पर यह जादू चलता हुआ नहीं दिख रहा।

 

कांग्रेस की गारंटी ने काम किया

बीजेपी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर लगातार करप्शन का आरोप लगाती रही है। लेकिन इन तीन सीटों पर कांग्रेस की जीत ने दिखा दिया कि फिलहाल जनता कांग्रेस की पांच गारंटी में विश्वास कर रही है.

 

इसके अलावा बीजेपी ने यहां पर भी 'अल्पसंख्यक तुष्टीकरण' मुद्दा उठाया था, लेकिन वह भी संभवतः चला नहीं।

 

हारे बड़े चेहरे

चन्नापटना सीट पर कांग्रेस पार्टी के सीपी योगेश्वर ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को हराया है।  ऐक्टर से राजनेता बने योगेश्वर ने निखिल को लगभग 25 हजार वोटों से हराया है।

 

वहीं शिग्गाओं विधानसभा क्षेत्र में  बसवराज बोम्मई के बेटे भारत बोम्मई कांग्रेस के यासिर अहमद खान पठान के सामने हार गए। यासिर अहमद को 90 हजार वोट मिले जबकि भारत बोम्मई को 85 हजार वोट मिले।

 

वहीं संडुर में बल्लारी से कांग्रेस सांसद अन्नपूर्णा ने बीजेपी कैंडीडेट हनुमंतू के खिलाफ जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी कैंडीडेट को 10 हजार वोटों से हराया है।

Related Topic:#Karnataka By polls

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap