logo

ट्रेंडिंग:

जानकी मंदिर के सहारे सधेगा मिथिलांचल? अमित शाह आज पहुंचेंगे पुनौरा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार के सीतामढ़ी में जानकी मंदिर और कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे।

punaura dham sitamarhi

पुनौरा धाम, Photo Credit: Bihar Tourism

संजय सिंह, पटना: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके सहयोगी दलों की नजर सीतामढ़ी के पौराणिक पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर के निर्माण पर है। नेशनल डेमोक्रैटिक अलायंस (एनडीए) चुनावी साल में मंदिर निर्माण के अवसर को बेहतर मान रहा है। राज्य सरकार ने मंदिर और परिसर को भव्य बनाने के लिए 882 करोड़ 87 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 अगस्त को आधारशिला और भूमिपूजन के लिए बिहार आ रहे हैं। इसके जरिए एनडीए मिथिलांचल के लोगों को साधने की कोशिश भी रहा है। मिथिलांचल के लोग जनक नंदनी सीता को अपनी पुत्री मानते हैं। सीतामढ़ी में मंदिर निर्माण से मिथिलांचल के लोगों की एक पुरानी मांग पूरी होगी। यही कारण है कि इस इलाके के लोग ज्यादा उत्साहित हैं। लोगों का उत्साह वोट बैंक में कैसे बदले इसकी पूरी तैयारी बीजेपी के शीर्ष नेता कर रहे हैं। 

 

पिछले विधानसभा चुनाव में मिथिलांचल में बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर रहा था। इस बार के चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी दल पहले से भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने के बाद पूरे प्रदेश में एक भक्तिमय माहौल बनेगा। इस माहौल का फायदा एनडीए और उसके सहयोगी दलों को जा सकता है। दूसरी तरफ, एनडीए को उम्मीद है कि विरोधी गठबंधन की अगड़ा-पिछड़ा करने के प्रयास की धार भी इससे कुंद हो जाएगी और राम मंदिर की तरह ही जानकी मंदिर का भी चुनावी लाभ एनडीए को मिलेगा।

 

यह भी पढ़ेंः SIR: बिहार में किसी पार्टी ने नहीं दर्ज कराई आपत्ति, ECI ने दिया डेटा

पुनौरा में हुई NDA कार्यकर्ताओं की मीटिंग

 

इस सीता मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गुरुवार को पुनौरा धाम मंदिर के प्रांगण में एनडीए कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने भी शिरकत की और पूरी तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को इस धार्मिक एवं गौरवपूर्ण आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु आमंत्रित किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को अक्षत कलश वितरण कर आम जनमानस को इस पावन अवसर का सहभागी बनने का आह्वान किया।

 

 

इससे पहले उन्होंने मां जानकी की पुण्य जन्मस्थली के दर्शन कर पूजा अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि जनक नन्दिनी की पावन धरा में उपस्थित होकर आत्मा एक विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा से आलोकित हो उठी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को लेकर सीतामढ़ी और आसपास के क्षेत्रों में धार्मिक उत्साह चरम पर है। बीजेपी कार्यकर्ता ‘जय-जय सीताराम चलो पुनौरा धाम’ के जयघोष के साथ घर-घर जाकर अक्षत वितरण कर रहे हैं और लोगों को शिलान्यास समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं। यह आयोजन न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से भी ऐतिहासिक साबित होने की उम्मीद है। 

 

यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में क्या अकेले लड़ेगी AIMIM? JMM को तरजीह दे रही RJD

 

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय और राज्य मंत्रियों, साधु-संतों और हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति होगी। उन्होंने कहा कि पुनौरा धाम में बनने वाला मां जानकी मंदिर न केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का धार्मिक तीर्थस्थल होगा। मंदिर परिसर में धर्मशालाएं, धार्मिक संग्रहालय, यात्री सुविधाएं और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाले संसाधन भी विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य और दिव्य भगवान श्रीराम मंदिर के तर्ज पर मां जानकी का मंदिर निर्माण किया जाएगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap