logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, किसने क्या कहा?

सोमवार को दिल्ली में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। आज के दिन आप, कांग्रेस और बीजेपी ने खूब प्रचार किया और एक-दूसरे पर निशाना भी साधा। इस खबर में जानिए कि किसने क्या कहा?

Creative Image rahul pm modi and kejriwal । Photo Credit: Khabargaon

7 गारंटी के सहारे खुद की फंसी सीट बचाने में जुटे हैं केजरीवाल? क्रिएटिव इमेज । Photo Credit: Khabargaon

दिल्ली में सोमवार को आखिरी दिन का प्रचार खत्म हो चुका है। जब से चुनाव की तारीख का ऐलान हुआ है तब से दिल्ली में हलचल बढ़ी हुई थी। आलम यह था कि दिल्ली का चुनाव नेशनल मीडिया पर छाया हुआ था।

 

इसके महत्त्व का पता इस बात से भी लग रहा था कि दिल्ली के चुनाव प्रचार में स्थानीय नेताओं के बजाय बीजेपी और कांग्रेस के कद्दावर नेता लगे हुए थे।

 

बीजेपी की बात करें तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित पीएम मोदी ने रैलियां कीं। वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार किया।

 

वहीं आम आदमी पार्टी संयोजक औऱ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लगातार न सिर्फ चुनाव प्रचार किया है बल्कि लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक के बाद एक घोषणाएं भी की हैं।

 

तो खबरगांव आपको बता रहा है कि आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन किस पार्टी ने क्या किया?

बीजेपी ने क्या कहा?

बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह आज काफी ऐक्टिव रहे। 

 

जेपी नड्डा ने दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा सीट पर बोलते हुए कहा कि दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा चुनाव में एक रैली में बोलते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह चुनाव दिल्ली की तकदीर बदलने आप-दा से मुक्ति पाने और विकसित दिल्ली बनाने का चुनाव है।

 

शराब घोटाले की बात फिर छेड़ी
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को एक रैली में कहा, 'इन्होंने (केजरीवाल और AAP ने) घोटालों की भरमार कर दी है।

 

आगे उन्होंने कहा, 'हजारों करोड़ का शराब घोटाला किया और मंदिर, स्कूल, गुरुद्वारे के पास शराब की दुकानें खोल दी। 28,400 करोड़ का जल बोर्ड का घोटाला किया। 4,500 करोड़ का DTC बस घोटाला किया। 1,300 करोड़ का क्लास रूम घोटाला किया। 571 करोड़ का CCTV घोटाला किया और 65,000 नकली टेस्ट का घोटाला किया।'

 

उन्होंने कहा, 'इस बार आप लोग दिल्ली में भाजपा की सरकार बना दो, हम दिल्ली को दुनिया की सबसे बेहतर राजधानी बनाकर दिखाएंगे।'

 

राम मंदिर को भी मुद्दा बनाया
अमित शाह ने अपनी रैली में राम मंदिर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'ये (केजरीवाल) कहते थे राम मंदिर बनाने की क्या जरूरत है, इसकी जगह टॉयलेट बनवाइए। अरे केजरीवाल, आपने तो ना शौचालय बनाया और ना ही मंदिर बनाया, हमने तो 13 करोड़ शौचालय भी बनाए और अयोध्या में गगनचुंबी राम मंदिर बनाने का भी काम किया।'

 

वहीं पीएम मोदी ने बच्चों से बात करते हुए दिल्ली की उस शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जिसके बारे में अरविंद केजरीवाल गर्व के साथ बात करते हैं। उन्होंने कहा, 'अपनी छवि बचाने के लिए बच्चों का भविष्य लगाया दांव पर लगा रहे।'

 

दिल्ली की स्कूलों पर सवाल उठाए 

छात्रों के साथ संवाद के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'मैंने सुना है, दिल्ली में 9वीं कक्षा के बाद छात्रों को आगे नहीं जाने देते। जिन बच्चों की गारंटी है कि पास होंगे, उन्हीं को आगे जाने देते हैं, क्योंकि इन्हें (केजरीवाल और AAP को) डर है कि अगर उनका रिजल्ट खराब होगा तो उनकी (AAP सरकार) छवि खराब हो जाएगी।'

 

पानी के लटकते हुए पाइप दिखाए
वहीं बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने दिल्ली के बिजवासन में पानी की पाइपों के लटकते हुए जाल को दिखाया। उन्होंने आरोप लगाया कि टैंकर माफियाओं ने पानी के लिए घर-घर में पाइप का जाल बिछा रखा है। मुफ्त पानी का दावा करने वाली AAP-दा का यह मुफ्त मॉडल दिल्ली की सबसे बड़ी विपदा बन चुकी है।

 

यह भी पढे़ंः हवा में लटकते पाइप, मोल का पानी, BJP ने 'फ्री पानी' पर AAP को घेरा

आम आदमी पार्टी

वहीं केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि पूरे दिल्ली में आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा, 'दिल्ली में लोग पूछते हैं कि आपकी कितनी सीटें आ रही हैं तो मेरे हिसाब से 55 सीटें आ रही हैं लेकिन मेरी मां-बहनें एक बार धक्का लगा देंगी तो 60 पहुंच सकते हैं।'

 

उन्होंने कहा, 'सारी दिल्ली की मां बहनों से अपील करना चाहता हूं कि अपने घर में सबको समझाना कि बीजेपी अमीरों की पार्टी है काम तो केजरीवाल ही आएगा. वही अच्छे स्कूल बनाएगा, स्कूल बनवाएगा और महिलाओं को 2100-2100 रुपये दिलाएगा।'

 

बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'बीजेपी वाले फैला रहे थे कि तीन सीट फंस गई लेकिन नई दिल्ली, जंगपुरा और कालकाजी तीनों सीटें आम आदमी पार्टी ऐतिहासित मार्जिन से आम आदमी पार्टी जीतने जा रही है।'


आतिशी बोलीं- पानी और सीवर की समस्या खत्म की 

वहीं दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, 'पांच साल पहले जब मैंने चुनाव जीता तो पानी की समस्या सीवर की समस्या होती थी और आज हमने गोविंदपुरी में पानी की लाइन डाली, सीवर की लाइन डाली और आपसे वादा करते हैं कि अभी तक जो गलियां बच गई हैं आने वाले 6 महीने में सारी गलियां बनवा देंगे।'

 

'झाड़ू घर की लक्ष्मी' 

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कमल को वोट दे दिया तो घर में कीचड़ ही कीचड़ हो जाएगा और झाड़ू को तो घर की लक्ष्मी मानते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी अमीरों और धन्ना सेठों की पार्टी है जबकि आम आदमी पार्टी तो गरीबों की पार्टी है आपकी पार्टी है। इसलिए झाड़ू को वोट देना।

 

अरविंद केजरावाल ने बीजेपी पर यह भी आरोप लगाया कि वह पूंजीपतियों को लोन देकर फिर उसे माफ कर देती है जबकि आम आदमी पार्टी गरीबों के लिए काम करती है।

 

कांग्रेस ने भी AAP को घेरा 

वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रियंका गांधी ने जंगपुरा में कांग्रेस उम्मीदवार फरहद सूरी की तरफ से डोर-टू-डोर कैंपेन किया। उन्होंने कहा कि जनता का प्यार बता रहा है कि दिल्ली में कांग्रेस आ रही है।

 

इसके अलावा बल्ली मारान से हारुन यूसुफ ने कहा कि आप और बीजेपी ने सिर्फ वादे ही किए हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने दिल्ली में देखा कि छोटे-छोटे बच्चे दीवार पकड़कर चल रहे हैं, क्योंकि नीचे सीवर बह रहा है। मैंने ऐसा भयानक दृश्य कभी नहीं देखा।'

 

'ईमानदारी का ढोंग करते हैं केजरीवाल'
आगे उन्होंने कहा, 'आज लोग समझ चुके हैं कि केजरीवाल सिर्फ ईमानदारी का ढोंग करते हैं। वहीं कांग्रेस और शीला दीक्षित जी का विजन पूरी तरह से दिल्ली के विकास पर आधारित था।'

 

वहीं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए कांग्रेस के संगठन केकेसी इंडिया के चेयरमैन ने कहा कि वे केजरीवाल के घर पर आंबेडकर मूर्ति लेकर गए थे लेकिन उन्होंने मूर्ति लेने से मना कर दिया। 

 

उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' में महू, रविदास स्थली, गया, दीक्षाभूमि जैसे बहुजनों के धाम शामिल नहीं हैं।

 

केजरीवाल, बाबा साहेब का चित्र लगाते हैं, लेकिन जब इनके मंत्री ने बाबा साहेब की 22 प्रतिज्ञाएं पढ़ी थीं, तो इन्होंने मंत्री को बर्खास्त कर दिया था।'

 

'कांग्रेस ने ज्यादा विकास किया'

इसके अलावा नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि स्कूलों अस्पतालों को लेकर जो सवाल उन्होंने पूछे उसका जवाब केजरीवाल नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट रूपांतर के तहत कांग्रेस की सरकार ने स्कूलों में जो कमरे बनाए, वो AAP सरकार से ज्यादा अच्छे थे। AAP सरकार ने तीन गुना ज्यादा पैसा तो खर्च किया, लेकिन कमरे हमारी सरकार से अच्छे नहीं बना पाए।

 

आगे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'कांग्रेस सरकार ने 150 स्कूल बनाए तो केजरीवाल ने सिर्फ 11 स्कूल बनाए। कांग्रेस की सरकार ने 19 अस्पताल बनवाए, लेकिन केजरीवाल एक भी नहीं बना पाए। कांग्रेस ने जिन अस्पतालों की नींव रखी, जिनका काम शुरू कर दिया.. AAP उसको पूरा तक नहीं कर पाई?'


यह भी पढे़ंः  7 गारंटी के सहारे खुद की फंसी सीट बचाने में जुटे हैं केजरीवाल?

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap