बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले बिहार की सियासत गरमा गई है। दरभंगा में विपक्ष के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित तौर पर गाली देने के मामले पर शुक्रवार को भी जबरदस्त हंगामा हो रहा है। बताया जा रहा है कि पटना में कांग्रेस दफ्तर के बाहर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह झड़प तब हुई जब कांग्रेस दफ्तर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान नारेबाजी और प्रदर्शन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ में जो झंडे थे, उसी से उन्होंने एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस भी बीच-बचाव कर रही है।
दरअसल, गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स इंडिया ब्लॉक की 'वोटर अधिकार यात्रा' के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को गाली देता हुआ सुनाई दे रहा था। गाली देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस में अब भी वार-पलटवार जारी है। शुक्रवार को माफी की मांग को लेकर बीजेपी ने पटना में कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और इसी दौरान उनकी झड़प कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हो गई।
क्या बोले बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता?
प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे एक बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा, 'कांग्रेस के नेताओं को चेतावनी देता हूं। बिहार का एक-एक बेटा इसका जवाब देगा। आपने देश के प्रधानमंत्री का अपमान किया है, बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता इसका बदला लेगा।'
बीजेपी का दावा किया है कि कांग्रेस दफ्तर से ईंट-पत्थर चलाए जा रहे थे। नितिन नवीन ने दावा करते हुए कहा, 'हम प्रदर्शन करने आए थे। शांतिपूर्ण प्रदर्शन था। कांग्रेस दफ्तर के अंदर से ईंट-पत्थर चलाए जा रहे हैं। बंदूक दिखाई जा रही है। बीजेपी कार्यकर्ता बंदूक और ईंट-पत्थर से नहीं डरता। हम शहीद हो जाएंगे पर इस मां के अपमान का बदला लेकर रहेंगे।'
वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता आशुतोष ने आरोप लगाया कि पुलिस के सिपाही बीजेपी का झंडा लिए हुए है। उन्होंने कहा, 'प्रशासन खुद बीजेपी का झंडा लेकर, सिपाही बीजेपी का झंडा लेकर अंदर घुसे हैं। सरकार की संलिप्तता से यह काम हो रहा है। नीतीश कुमार जो करवा रहे हैं, वह पूरी तरह गलत है।' उन्होंने दावा किया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें-- विपक्ष के मंच से PM मोदी को गाली देने वाला शख्स दरभंगा से गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला?
बिहार में कांग्रेस 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाल रही है। बुधवार को दरभंगा में इसका मंच लगा था। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी यहां मौजूद थे। यहीं से वे लोग मुजफ्फरपुर के लिए निकले थे।
इसका एक वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स प्रधानमंत्री मोदी को कथित तौर पर गाली देता सुनाई दिया। हालांकि, जिस वक्त पीएम मोदी को कथित तौर पर गाली दी गई, उससे पहले ही राहुल, प्रियंका और तेजस्वी यहां से जा चुके थे।
बीजेपी ने इसके लिए राहुल और तेजस्वी से माफी मांगने की मांग की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस निचले स्तर की राजनीति कर रही है। वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इसके लिए राहुल और तेजस्वी को माफी मांगनी चाहिए।
इसी बीच, शुक्रवार को दरभंगा पुलिस ने पीएम मोदी को गाली देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना नाम राजा बताया है। पुलिस उसकी छानबीन कर रही है।