कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी के मु्द्दे पर बीजेपी को एक बार फिर से घेरने की कोशिश की है। बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और चुनाव आयोग पर निशाना साधा। मुजफ्फरपुर में बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2014 के पहले यह गुजरात से शुरू हुआ और 2014 में ये लोग नेशनल लेवल पर इसे लाए।
वोट चोरी को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा और कहा कि चुनाव आयोग अमित शाह और नरेंद्र मोदी को वोट चोरी में मदद करता है। राहुल ने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा का इलेक्शन चोरी किया, मध्य प्रदेश का इलेक्शन चोरी किया और महाराष्ट्र का इलेक्शन चोरी किया, लेकिन महाराष्ट्र में कुछ ज्यादा कर दिया। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में लोकसभा में हमारा गठबंधन जीतता है जबकि विधानसभा में हम हार जाते हैं, लेकिन पहले हम कुछ नहीं बोलते थे क्योंकि हमारे पास सबूत नहीं था।’
यह भी पढ़ेंः 'बिहारियों के खिलाफ स्टालिन के बयान', बीजेपी ने वीडियो जारी कर दिया
कहा- जोड़े एक करोड़ वोट
राहुल ने कहा, 'जितने वोट हमें लोकसभा में मिले उतने ही वोट विधानसभा में भी मिले, लेकिन चुनाव आयोग ने करीब एक करोड़ वोट विधानसभा में जोड़ दिए। ये सारे वोट बीजेपी को पड़े। मैं आपको इसका प्रूफ दूंगा कि किस तरह से हरियाणा, महाराष्ट्र और लोकसभा के चुनाव चोरी किए गए।'
चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'हमें वोटर लिस्ट दीजिए तो नहीं दिया, हमने कहा कि हमें वीडियो बना के दिखाइए, कहा नहीं देंगे और उसके बाद कानून बनाते हैं कि 45 दिन में वीडियो बना के खत्म कर दो।'
यह भी पढ़ें: 'ट्रंप के PM मोदी को 4 कॉल', छापने वाले जर्मन अखबार की कहानी क्या है?
कर्नाटक का भी किया जिक्र
आगे उन्होंने कहा, ‘तो हमने क्या किया, हमने एक टीम को कर्नाटक में भेजा और कहा कि आप थोड़ा गहराई में जाइए। उन्होंने 4-6 महीने 16-16 घंटे उन्होंने काम किया। आगे उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग हमें वोटिंग के टाइम पर एक लिस्ट देता है, इस लिस्ट को लेकर हमने एक नाम को लाखों नामों से मिलाया और हमें लाखों-लाख वोटर फर्जी मिले। कोई चार-पांच बार वोट कर रहा है। आगे उन्होंने कहा कि यह कर्नाटक में सिर्फ नहीं हुआ है बल्कि हिंदुस्तान में 70-80 सीटों पर किया गया है।’