logo

ट्रेंडिंग:

'जादू से पैदा कर दिए 1 करोड़ वोटर,' अधिकार रैली में क्या बोले राहुल?

वोट अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाया। साथ ही उन्होंने जाति जनगणना की भी बात की।

Rahul Gandhi । Photo Credit: PTI

राहुल गांधी । Photo Credit: PTI

राहुल गांधी ने वोट अधिकार यात्रा बिहार में शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत रोहतास से हुई और पटना में जा के खत्म होगी। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी 20 जिलों से गुजरते हुए 1300 किलोमीटर की यात्रा करें। राहुल गांधी ने इस दौरान बिहार में चल रहे एसआईआर को लेकर हमलावर हो रहे हैं।

 

इस दौरान उनके साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी साथ में थे। जाहिर है बिहार में एनडीए का मुकाबला करने के लिए दोनों एक साथ आ रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी बीजेपी पर निशाना साधा।

 

यह भी पढे़ंः वोट चोरी-SIR पर चुनाव आयोग की PC, कहा- कर्तव्य से पीछे नहीं हटेंगे

राहुल बोले- जादू से पैदा हुए वोटर

राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी चुनाव होता है वहां ये जीतते हैं। महाराष्ट्र ओपीनियन पोल कह रहे थे कि महागठबंधन चुनाव जीतेगा। लोकसभा में महागठबंधन जीतता है लेकिन 4 महीने बाद उसी क्षेत्र में हम हारते हैं। उन्होंने कहा, 'हमने पता लगवाया तो पता लगा कि एक करोड़ नए वोटर जादू से पैदा हो गए।'

 

इसके बाद उन्होंने बिहार के चुनाव पर बोलते हुए कहा कि'बिहार की जनता वोटों की चोरी नहीं करने देगी। क्योंकि गरीब-कमजोर लोगों के पास सिर्फ वोट का हक है। आयोग जो कर रहा है, वो सबको पता है। इलेक्शन कमीशन को हम ये नहीं करने देंगे। नरेंद्र मोदी जी और NDA अरबपतियों के साथ सरकार चलाती है। आप का पूरा धन 5-6 अरबपतियों को दिया जाता है।'

जाति जनगणना का किया जिक्र

राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी और एनडीए अरबपतियों के साथ सरकार चलाती है। आप वोट डालते हो आपका वोट चोरी किया जाता है और फिर आपका पूरा का पूरा धन अरबपतियों को दिया जाता है। जाति जनगणना की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, हमने पार्लियामेंट में कहा कि हमें जाति जनगणना चाहिए और 50 प्रतिशत की जो दीवार है उसे तोड़ना चाहिए। नरेंद् मोदी ने दबाव में आकर तो कह दिया कि करेंगे लेकिन वह जाति जनगणना नहीं करने वाले हैं वह जो 50 प्रतिशत की जो दीवार है उसे वह नहीं तोड़ने वाले हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी तो हम जाति जनगणना कराएंगे, 50 प्रतिशत का बंधन तोड़ेंगे और वोट चोरी के बारे में सबको दिखा देंगे।'

तेजस्वी बोले- वोटों का डाका

राहुल गांधी से पहले बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आपके वोटों की चोरी नहीं हो रही बल्कि डाका डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है, तेजस्वी और राहुल की जोड़ी यहां से वोट के अधिकार को खत्म होने नहीं देगी।

 

आगे उन्होंने कहा, 'आज वो वोटर लिस्ट से नाम काट रहे हैं। कल पेंशन, राशन कार्ड से नाम काटेंगे। मोदी सरकार बिहार के लोगों को चूना लगाना चाहती है, उन्हें पता नहीं है कि ये बिहार है, यहां खैनी के साथ चूना मिलाकर लोग खा जाते हैं।'

 

यह भी पढे़ंः PM मोदी ने दिल्ली-NCR को दी दो सौगातें, लोगों का सफर हुआ आसान

खड़गे बोले- RSS के कितने लोग गए जेल

इस दौरान खड़गे ने भी भाषण दिया। खड़गे ने कहा, 'आजादी की लड़ाई में आरएसएस के कितने लोग जेल गए। कितनों ने कुर्बानी दी। ये वे लोग हैं जो अंग्रेजों कौ नौकरी के लिए लेटर लिखते थे। ऐसे लोगों की प्रधानमंत्री लाल किले से तारीफ करते थे।'

 

आगे उन्होंने कहा, 'बिहार में 65 लाख गरीब-मजदूरों के वोट कट गए। ये लोग वोट काट-काट कर अपनी जीत चाहते हैं। संविधान ने एक वोट का अधिकार सबको दिया है। इस अधिकार को हमें छीनने नहीं देना है। इसे आप मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ रहिए। और ये सरकार बदलेगी।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap