भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। दक्षिणी दिल्ली के सांसद रहे रमेश बिधूड़ी को बीजेपी ने इस बार सीएम आतिशी के खिलाफ चुनाव में उतारा है। पहले ही दिन एक सभा को संबोधित करते हुए रमेश बिधूड़ी ने कुछ ऐसा कह दिया जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी भड़क गई है। एक सभा को संबोधित करते हुए रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जैसे दिल्ली के बाकी इलाकों की सड़कें बनाईं, वैसे ही कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे। अब उनके इस बयान को लेकर खूब आलोचना की जा रही है।
रमेश बिधूड़ी ने कहा, 'कालकाजी में सुधार कैंप के सामने वाली, बराबर वाली, अंदर वाली, सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी जरूर बना देंगे। लालू ने कहा था कि बिहार की सड़कों को मैं हेमा मालिनी के गाल जैसी बना दूंगा। लालू ने झूठ बोला था, नहीं बना पाया लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जैसे हमने ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं। वैसे ही यहां की सड़कें भी बना देंगे।' उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
भड़क उठी कांग्रेस
रमेश बिधूड़ी के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है, 'BJP घोर महिला विरोधी है। रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी जी के संदर्भ में दिया बयान शर्मनाक ही नहीं उनकी औरतों के बारे में कुत्सित मानसिकता दिखाता है लेकिन जिस आदमी ने सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों और कोई सज़ा ना मिली हो उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है? यही BJP का असली चेहरा है।'
सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा, 'क्या इस घटिया भाषा और सोच पर BJP की महिला नेत्रियां, महिला विकास मंत्री, नड्डा जी या ख़ुद प्रधानमंत्री कुछ बोलेंगे? असल में यह महिला विरोधी घटिया भाषा और सोच के जनक तो ख़ुद मोदी जी ही हैं - जो मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्द बोलते हैं - तो उनके लोग और क्या ही बोलेंगे? इस घटिया सोच के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।'
संसद में भी की थी विवादित टिप्पणी
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में सांसद रहे दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। तब वह साउथ दिल्ली के सांसद हुआ करते थे। हालांकि, बाद में रमेश बिधूड़ी ने अपने उस बयान पर खेद भी जताया था। 2024 में बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी का लोकसभा का टिकट काट दिया था। अब उन्हें साउथ दिल्ली की ही कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव में उतारा गया है।
कालकाजी सीट से मौजूदा विधायक और सीएम आतिशी फिर से चुनाव मैदान में हैं। BJP की कोशिश है कि AAP के बड़े नेताओं को उनकी ही विधानसभा सीट पर घेरा जाए। इसी क्रम में पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव में उतारा है।