दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर से चिट्ठी लिखी है। सुकेश ने ये चिट्ठी आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के नाम लिखा है। चिट्ठी में उसने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पर तंज कसते हुए बधाई दी है। दरअसल, ठग सुकेश 'आप' की दिल्ली में हार से काफी खुश है।
उसने चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल के साथ में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का भी नाम लिया है। सुकेश ने केजरीवाल को क्राइम सिंडिकेट के नाम से संबोधित करते हुए लिखा, 'सबसे पहले मैं आपको, मनीष जी और सत्येंद्र जी को अपनी सीटें हारने के लिए बधाई देता हूं। सबसे जरूरी बात यह है कि आपकी भ्रष्ट पार्टी 'आप' सत्ता से बाहर हो गई।'
यह भी पढ़ें: 'साउथ कोस्ट रेलवे जोन' होगा रेलवे का 18वां डिवीजन, क्यों पड़ी जरूरत?
सुकेश को चिट्ठी लिखने की आदत
बता दें कि सुकेश की पिछले काफी समय से कोई चिट्ठी नहीं आई थी, जबकि उसकी चिट्ठी लिखने की आदत है। सुकेश ने दावा करते हुए कहा है कि केजरीवाल अपनी सीट हार जाएंगे और 'आप' सत्ता से बाहर चली जाएगी। उसने आगे कहा कि केजरीवाल जी अगर आपके पास मेरा पिछली चिट्ठी रखी हुई है तो आप उसे देखें। मैंने आपको 3, 6 और 8 महीने पहले ही कहा था कि आप और आपकी पार्टी चुनाव हार जाएगी। आज वही हुआ है।
'अहंकार आपके साथ टॉयलेट में बह गया'
सुकेश चंद्रशेखर चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा है कि अरविंद जी आपका सारा अहंकार आपके साथ ही टॉयलेट में बह गया। दिल्ली की जनता ने आपको और आपकी सबसे भ्रष्ट पार्टी को लात मार दी है। सुकेश चंद्रशेखर ने आगे लिखते हुए कहा है कि केजरीवाल को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। साथ ही कहा है कि अगली बार पंजाब से भी आम आदमी पार्टी का सफाया हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: पंजाब का CM बनने की कोशिश या पार्टी बचाने की कवायद, क्या चाहते हैं AK?
पहले भी लिख चुका है चिट्ठी
सुकेश चंद्रशेखर इससे पहले भी 'आप' प्रमुख केजरीवाल को कई चिट्ठियां लिख चुका है। उसने 2024 के फरवरी महीने में अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी थी। उस समय सुकेश ने तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल पर अपने परिवार को धमकाने का आरोप लगाया था।