दिल्ली के रुझानों में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लग रहा है। रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भाजपा 48 सीटों से आगे चल रही है। वहीं, AAP को महज 22 सीट ही मिली है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल के पुराने सहयोगियों ने अपना रिएक्शन दिया हैं। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक फोटो शेयर कर केजरीवाल पर तंज कसा तो कुमार विश्वास ने एक वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, 'अहंकार ईश्वर का भोजन है'।
द्रौपदी का शेयर किया तस्वीर
दिल्ली चुनाव में AAP की हार को देखते हुए स्वाति मालीवाल ने अरंविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसका निशाना सीधा अरविंद केजरीवाल पर है। उन्होंने महाभारत का द्रोपदी के वस्त्र हरण की एक फोटी शेयर की है।
दरअसल, स्वाति कुछ महीने पहले केजरीवाल के आवास पर खुद के साथ मारपीट का आरोप लगाया था। उन्होंने केजरीवाल के निजी सचिव बिभल कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था। उसके बाद से लगातार स्वाति, केजरीवाल पर हमलावर हैं। मालीवाल के इस पोस्ट को 53,000 से अधिक बार देखा गया और 2,000 से अधिक बार रीपोस्ट किया गया। बता दें कि अरविंद केजरीवाल की कट्टर आलोचक मालीवाल पार्टी नेतृत्व के प्रति अपनी नाराजगी को लेकर लगातार मुखर रही हैं।
यह भी पढ़ें: 'शराब-पैसे ने बदनाम कर दिया', केजरीवाल पर क्या-क्या बोले अन्ना हजारे?
शायरी अंदाज में कसा तंज
वहीं, कभी AAP पार्टी संस्थापक सदस्य रहे कुमार विश्वास ने भी अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। उन्होंने 2022 के अपने एक वीडियो को रीपोस्ट किया है। एक्स पर इसका कैप्शन लिखा था, 'अहंकार ईश्वर का भोजन है।'
इसके अलावा कुमार विश्वास ने एक शायरी भी पोस्ट किया है। कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया X पर कैप्शन में लिखा, 'कभी तुम सुन नहीं पाई, कभी मैं कह नहीं पाया. इसके साथ ही उन्होंने वीडियो भी शेयर किया है. इसमें कहा- बहुत बिखरा, बहुत टूटा, थपेड़े सह नहीं पाया. हवाओं के इशारों पर मगर मैं बह नहीं पाया. अधूरा अनसुना ही रह गया यूं प्यार का किस्सा. कभी तुम सुन नहीं पाई, कभी मैं कह नहीं पाया।'
'मेरी बीवी रो पड़ी'
पूर्व आप नेता और कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर बयान दिया और कहा, 'मैं भाजपा को जीत की बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे... मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने आप पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है... उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है। जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली - मेरी पत्नी जो गैर-राजनीतिक हैं, रो पड़ीं...'।