बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं और सभी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। इस बीच जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उनके सामने कोई भी नहीं है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि महुआ चलिए और देखिए कि हमें समर्थन मिल रहा है या नहीं। इससे पहले भी तेज प्रताप यादव ने कहा था कि वह किसी को चुनौती नहीं मानते। उनका कहना था कि वह सिर्फ जनता के लिए काम करना चाहते हैं।
अब उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'ब्लैकबोर्ड' के आगे कोई नहीं है। हमारा किसी से कंपीटिशन नहीं है। 'ब्लैकबोर्ड' तेज प्रताप की पार्टी JJD का चुनाव चिन्ह है।
इसी दौरान उन्होंने महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'तो मुझे क्या करना चाहिए।' इससे पहले शुक्रवार को तेज प्रताप ने कहा था कि 14 नवंबर को चुनाव नतीजे तय करेंगे कि कौन सी पार्टी सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी का एजेंडा सिर्फ राज्य के लोगों के लिए काम करना है।
यह भी पढ़ें-- बिहार चुनाव 1977: जब 'जनता' के चुनाव में औंधे मुंह गिरी कांग्रेस
'महुआ चलिए, देख लीजिए'
मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, 'महुआ में समर्थन मिल रहा है। चलिए आप सब लोग महुआ, देख लीजिए वहां।' उन्होंने कहा, 'कोई बराबरी में नहीं है। ब्लैकबोर्ड के सामने कोई नहीं है।'
वक्फ बिल पर क्या बोले तेज प्रताप?
रविवार को एक रैली में महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वादा करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वक्फ संशोधन कानून को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा।
इसे लेकर जब तेज प्रताप से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'क्या फाड़कर फेंकेंगे या नहीं फेंकेंगे, ये उनकी च्वॉइस है।' उन्होंने कहा, 'मुसलमान भाइयों को लोग टारगेट कर रहे हैं। इस तरह का माहौल नहीं होना चाहिए।'
यह भी पढ़ें-- ओम प्रकाश राजभर का बड़ा फैसला, NDA से अलग होकर लड़ेंगे बिहार चुनाव
अब तक 22 उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है JJD
तेज प्रताप यादव को इस साल पारिवारिक विवाद के बाद घर और आरजेडी से निकाल दिया गया था। इसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) बनाई है।
उनकी पार्टी अब तक 22 उम्मीदवारों को उतार चुकी है। तेज प्रताप दूसरी बार महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह 2015 में पहली बार यहां से विधायक बने थे। 2020 में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था। अब इस बार फिर तेज प्रताप महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं और उनका दावा है कि यहां उनके लिए कोई चुनौती नहीं है।
बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 121 सीटों के लिए 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि, दूसरे फेज में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।