उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ, जिसके नतीजे आज आ गए। जिन सीटों पर उपचुनाव हुए उनमें मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां हैं। उपचुनाव में एक बार फिर से बीजेपी का दबदबा देखने को मिला है। एनडीए ने 9 में से तीन सीटें जीत ली हैं और चार पर आगे चल रही है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने दो सीटें जीती हैं।
बीजेपी ने चुनावों में तमाम आरोप लगने के बावजूद भी जिस तरह से सीटें जीती हैं यह दर्शाता है कि जनता अभी भी सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार की योजनाओं पर भरोसा कर रही है।
हालांकि, 20 नवंबर को हुए उपचुनाव के दौरान कई जगहों से बवाल और हंगामे की खबरें सामने आई। समाजवादी पार्टी लगातार बीजेपी, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर बेईमानी का आरोप लगा रही है। पुलिसकर्मियों पर चुनाव में धांधली के आरोप इतने गंभीर थे कि सपा मुखिया अखिलेश यादव की शिकायत पर चुनाव आयोग ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।
जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया
मगर, इस उपचुनाव में यूपी की जनता ने बीजेपी को सात सीटें जीताकर एक बार फिर से भगवा पार्टी पर अपना भरोसा जताया है। बीजेपी ने जो सीटें जीती हैं वो गाजियाबाद, खैर, फूलपुर हैं। इसके अलावा कुंदरकी, कटेहरी और मीरापुर सीटों पर आगे चल रही है। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने करहल और सीसामऊ जीती है।
पुलिस अधिकारियों पर अखिलेश का आरोप
बता दें कि मतदान वाले दिन सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने पुलिस अधिकारियों पर पूरी तरह से बीजेपी के लिए कार्यकर्ता बनकर काम करने का आरोप लगाया था। साथ ही मतदाताओं को धमकाने और उनपर हाथ उठाने का आरोप लगाया था।
जीत से गदगद सीएम योगी
वहीं, यूपी उपचुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी-एनडीए की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व और मार्गदर्शन पर जनता के अटूट विश्वास की मुहर है।
उन्होंने कहा, 'ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास को अपना वोट देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे।'