logo

ट्रेंडिंग:

मीरापुर: चुनाव के बीच पुलिस पर पत्थर क्यों चले? समझिए हंगामे की वजह

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। 2 जगहों पर हंगामा हुआ है, वजह क्या है, आइए जानते हैं।

Meerapur Muzaffarnagar Police

मीरापुर में फ्लैग मार्च करती यूपी पुलिस (तस्वीर- x.com/muzafarnagarpol)

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। वोटिंग के दौरान ही इस क्षेत्र में जमकर हंगामा भड़का है। ककौरी इलाके में भीड़ ने पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई। पुलिस ने हिंसा रोकने के लिए भीड़ को भगा दिया। पूरे इलाका देखते ही देखते बेहद संवेदनशील हो गया और पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची।

 

पुलिस ने पूरे इलाके में फ्लैग मार्च किया है। पथराव स्थल पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं और चप्पे-चप्पे पर जवान नजर रख रहे हैं। पुलिसकर्मी गलियों में भी घूम रहे हैं और शांतिपूर्ण वोटिंग के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं। 

पत्थर क्यों चले हैं?
मीरापुर के ककरौली गांव के लोगों ने पुलिस पर ही बदसलूकी के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस के कथित बर्ताव को लेकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने कहा कि उनका वोट पोलिंग बूथ पर पहले ही पड़ चुका है। जैसे ही वे पोलिंग बूथ पर पहुंचे, उन्हें अधिकारियों ने वापस भेज दिया। इसकी वजह से ग्रामीण नाराज हो गए और पथराव करने लगे। ग्रामीणों ने भी सड़क जाम कर दी। पुलिस ने उपद्रवियों को मौके से भगा दिया है। 

NDA उम्मीदवार का आरोप क्या है?
NDA गठबंधन की ओर से राष्ट्रीय लोक दल (RLD) उम्मीदवार मिथलेश पाल ने आरोप लगाया है कि बाहर से लोगों को बुलाया गया है। धार्मिक स्थलों में लोगों को हथियारों के साथ रोका गया है। पुलिस हमें भगा रही है लेकिन दूसरे लोगों का साथ दे रही है। आरोप फर्जी वोटिंग के भी लगाए गए हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि अगर बुर्के में आए वोटरों को पुलिस नहीं देखेगी तो फर्जीवाड़ा होगा। ऑ

फर्जी वोटिंग और बुर्के पर हंगामा
मीरापुर में एनडीए प्रत्याशी का साफ आरोप है कि फर्जी वोटिंग हो रही है। लोग बुर्के में आकर फर्जी वोट दे रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के आरोप क्या हैं?
समाजवादी पार्टी ने भी चुनाव में अनियमितता का आरोप लगाया है। सपा का कहना है कि पुलिस विधानसभाओं में लोगों को वोट करने से रोक रही है।



कुंदरकी में क्यों सपा विधायक नाराज हुए?
वहीं कुंदरकी विधानसभा में भी सपा प्रत्याशी ने तेवर दिखाए हैं। सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने पुलिस के साथ बहस की और कहा कि गांव के भीतर चेकपोस्ट बनाकर आधार कार्ड चेक किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि करीब 275 बूथ ऐसे हैं, जहां पोलिंग बूथ नहीं बनने दिए गए हैं। 



यूपी में किन सीटों पर हो रही वोटिंग?
यूपी की कुल 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। अलग-अलग जगहों से तनाव की कुछ खबरें सामने आई हैं। मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मांझवा और फूलपुर में वोटिंग हो रही है। 

Related Topic:#UP By-Polls

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap