logo

ट्रेंडिंग:

उपचुनावों के एग्जिट पोल में कौन पड़ रहा भारी, समझें रुझान

उत्तर प्रदेश के नौ, पुंजाब में चार, केरल और उत्तराखंड में 1-1 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान पूरे हो चुके हैं। जानिए एग्जिट पोल में किसका रहेगा दबदबा?

by polls 2024

उपचुनावों में किस तरफ रहेगा जनता का रुझान। (सांकेतिक चित्र, Pic Credit- PTI)

उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा सीट- गाजियाबाद, मीरापुर, कुंडरकी, फूलपुर, कटेहरी, मांझवा, खैर, करहल और सीसामऊ पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हुए। इन सभी सीटों पर चुनाव प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई और पांच बजे मतदान पूरा हो गया है। बात दें कि वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां और खेर सीट पर जीत हासिल की थी। वहीं कुंदरकी, करहल, सीसामऊ, कटेहरी विधानसभा सीटों पर सपा ने और मीरपुर में रालोद ने जीत दर्ज की थी।

 

यूपी के नौ में से आठ विधानसभा सीटें इसलिए खाली हुईं क्योंकि वहां के मौजूदा विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए। सीसामऊ सीट पर हाजी इरफान सोलंकी ने जीत दर्ज की थी, जिसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था। अब इस सीट पर सपा की तरफ से सोलंकी की पत्नी नसीम, भाजपा की ओर से सुरेश अवस्थी, बसपा की तरफ से वीरेंद्र कुमार चुनावी मैदान में हैं। इसी बीच करहल सीट पर सभी की नजर रहेगी, क्योंकि यहां सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के भतीजे, तेज प्रताप चुनावी मैदान में हैं। 

 

इसके साथ अयोध्या के मिल्कीपुर पर भी उपचुनाव होना है। हालांकि, इस विधानसभा सीट पर चुनाव के तारिख की घोषणा चिनाव आयोग द्वारा नहीं की गई है। इस विधानसीट के विधायक रहे अवधेश प्रसाद को समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद-अयोध्या लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था। जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी और तब से यह सीट खाली है। चुनाव की तिथि न घोषित करने पर चुनाव आयोग से इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने जवाब मांगा था। इसके पीछे बड़ा कारण यह है कि भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ की ओर से हाईकोर्ट में दायर याचिका लंबित है, जिस वजह से मिल्कीपुर उपचुनाव के तिथि की घोषणा नहीं की गई है।

 

हालांकि उत्तर प्रदेश उपचुनाव 2024 को वर्ष 2027 में होने जा रहे, विधानसभा चुनाव के सेमि-फाइनल के रूप देखा जा रहा है। इसके साथ पंजाब, केरल और उत्तराखंड में भी उपचुनाव के लिए मतदान पूरे हो चुके हैं। पुंजाब में चार विधानसभा सीटें- गिद्दरबाहा, डेरा बाबा, बरनाला और छब्बेवाल पर मतदान हुए। वहीं केरल में पलक्कड़ विधानसभा सीट पर और उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट पर मतदान हुए। आइए जानते हैं, किस पार्टी का रहेगा उपचुनाव में दबदबा।

उत्तर प्रदेश उपचुनाव एग्जिट पोल

Exit Poll भाजपा+ सपा अन्य
JVC 6 3 0
AI Exit Poll 4-6 3-5 0
Matrize 7 2 0
       
       
       
       
       
       

 

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में अब तक सामने आए एग्जिट पोल में JVC ने भाजपा की बढ़त दिखाई। वहीं AI एग्जिट पोल में भाजपा को 9 में 4-6 सीटों पर जीत और सपा को 3-5 सीटों पर जीत मिलने की आशंका जताई है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap