दिल्ली में अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। 48 सीटों के बंपर बहुमत से बीजेपी ने अपने 27 सालों का वनवास खत्म किया। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ा। हालांकि, पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का कोई चेहरा अब तक घोषित नहीं किया गया है। अब ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि दिल्ली की कुर्सी पर कौन बैठेगा?
नई दिल्ली विधानसभा सीट के अरविंद केजरीवाल को भाजपा के प्रवेश वर्मा ने करारी शिकस्त दी हैं। ऐसे में दिल्ली के सीएम पद के लिए प्रवेश वर्मा को भी मुख्य चेहरा माना जा रहा है। हालांकि, इसका फैसला पार्टी हाइकमान को ही करना होगा। ऐसे में दिल्ली सीएम के लिए कौन-कौन से अहम चेहरे हैं, आइये डालें एक नजर
प्रवेश वर्मा
दिल्लीवासी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि भाजपा से कौन यहां की कमान संभालेगा। संभावित नामों की लिस्ट में सबसे ऊपर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा के बेटे परवेश वर्मा का नाम है, जिन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अरविंद केजरीवाल को हराकर एक बड़ा नाम बनाया है। वह इस समय मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार माने जा रहे हैं।
आशीष सूद, पवन शर्मा
समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से भाजपा के एक शीर्ष पदाधिकारी ने कहा कि आशीष सूद और पूर्व राज्य महासचिव (संगठन) पवन शर्मा भी CM पद के लिए संभावित उम्मीदवार हैं। आशीष सूद जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र से 68,986 वोटों से जीते हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सूद को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में अपने कार्यकाल के दौरान प्रशासनिक मामलों का अच्छा अनुभव है। वह गोवा के लिए भाजपा के प्रभारी और जम्मू-कश्मीर इकाई के सह-प्रभारी भी हैं। इसके अलावा पवन शर्मा ने उत्तम नगर निर्वाचन क्षेत्र से 1,03,613 मतों से जीत दर्ज की। पार्टी नेताओं ने बताया कि वर्तमान में असम भाजपा के सह-प्रभारी शर्मा भी मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में दलबदलुओं नेताओं की हुई चांदी, कौन-कौन जीता?
अन्य संभावित नाम और महिला उम्मदीवार
सीएम पद के लिए अन्य वरिष्ठ नेताओं में दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए महिला उम्मीदवार भी हो सकती हैं। इसके लिए रेखा गुप्ता और शिखा रॉय दो ऐसी नेता हैं, जिनके नाम पर विचार किया जा सकता है।
शिखा रॉय ने ग्रेटर कैलाश निर्वाचन क्षेत्र से आप के दिग्गज सौरभ भारद्वाज को 3,188 मतों के अंतर से हराया। इस बीच, रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा सीट से आप की बंदना कुमारी के खिलाफ 29,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की।