दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है। संकल्प पत्र के जारी करते ही बीजेपी के मैनिफेस्टो पर अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी का 'संकल्प पत्र' नहीं है बल्कि 'केजरीवाल पत्र' है। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि बीजेपी ने अपने मैनिफेस्टो में कहा है कि वह दिल्ली सरकार की पहले से चल रही सभी योजनाओं को चालू रखेंगे।
केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा, 'बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल वाले सारे काम करने के लिए बीजेपी को वोट दो। तो केजरीवाल वाले सारे काम तो केजरीवाल ही अच्छे तरीके से करेगा।'
'घोषणाएं तो बड़ी करते'
केजरीवाल ने कहा, 'अगर केजरीवाल से सीखकर ही करना है तो हम तो कर ही रहे हैं। वैसे भी जब उन्हें पता है कि उनकी सरकार तो आनी नहीं है तो कम से कम घोषणाएं तो बड़ी करते।'
क्या है बीजेपी के मैनिफेस्टो में
दरअसल बीजेपी ने अपने मैनिफेस्टो में महिलाओं के लिए हर महीने 2500 रुपये और गरीब महिलाओं को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देने का भी ऐलान किया गया है।
इसके अलावा बीजेपी ने मातृ सुरक्षा वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपये भी देने की बात कही है। साथ ही साथ ही दिल्ली में बिजली, बस और पानी को लेकर मौजूदा सरकार की जो योजनाएं जो चल रही हैं उन्हें चालू रखने का वादा किया गया है।
जारी रहेंगी योजनाएं
भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी मेनिफेस्टो में ऐलान किया है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर मौजूदा कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी। इन योजनाओं को अधिक प्रभावी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाएगा। अरविंद केजरीवाल की योजनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेताओं ने 'मुफ्त की रेवड़ियों' का टैग दिया था। अब इन्हीं योजनाओं को बीजेपी भी बरकरार रखने का वादा कर रही है।
क्या बीजेपी भी उसी राह पर?
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज की बात की थी। बीजेपी ने भी अब इसी वादे की ओर अपना कदम बढ़ा दिया है। आम आदमी पार्टी की तर्ज पर ही बीजेपी ने भी 10 लाख तक के इलाज की बात कही है। आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना के तहत 2100, कांग्रेस ने प्यारी दीदी योजना के तहत 2500 रुपये का वादा किया तो बीजेपी ने भी 2500 रुपये प्रति महीने महिलाओं को देने का वादा कर दिया है। बीजेपी ने 60 से 70 वर्ष की आयु के बुजुर्गों को 2500 रुपये महीने पेंशन देने का भी वादा किया है।