logo

ट्रेंडिंग:

'गेम चेंजर' के इवेंट के बाद 2 फैंस की हुई थी मौत, दिलराजू देंगे मुआवजा

राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' के रिलीज से पहले प्री रिलीज इवेंट आयोजित हुआ। इस इवेंट के बाद सड़क दुर्घटना में 2 फैंस की मौत हो गई थी।

game changer

राम चरण और पवन कल्याण ( Credit Image: alwaysramcharan Insta Handle

साउथ सुपरस्टार रामचरण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। ये एक पैन इंडिया फिल्म है। फिल्म के रिलीज से पहले प्री इवेंट रखा गया था जिसमें आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण भी शामिल हुए थे। इस इवेंट में लाखों की भीड़ में प्रशसंक मौजूद थे।

 

'गेम चेंजर' के प्री रिलीज इवेंट के बाद राम चरण के दो फैंस की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। फिल्म मेकर दिल राजू ने इस खबर को सुनने के बाद फैन के परिवार को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

 

इवेंट के बाद दो फैंस की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

 

 

दिल राजू ने मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जताई है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस श्री वेकटेंशवर क्रिएशन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'प्रोड्यूसर दिलराजू ने फैंस की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है'। उन्होंने प्रेस से कहा, 'खुशी के मौकों पर इस तरह की घटना होना बहुत ही दुखद है। मैं उनके परिवार की हर तरह से मदद करने की कोशिश करूंगा'। आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन ने भी इस इवेंट में फैंस की सुरक्षा के बारे में बात की थी।

 

'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग पर मची थी भगदड़

इससे पहले 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग पर भगदड़ मच गई थी। उस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया था। इस मामले में जमकर सियासत हुई थी। महिला के परिवार ने थिएटर के मालिक, अल्लू अर्जुन और उनकी टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस घटना के बाद जमकर सियासत हुई थी। इस मामले में पुलिस ने अल्लू को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन उन्हें एक दिन बाद छोड़ दिया गया था।

 

वहीं, राम चरण और कियारा की फिल्म 'गेम चेंजर' इस महीने की 10 तारीक को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। 'गेम चेंजर' के साथ बॉक्स ऑफिस पर सोनू सूद की 'फतेह' और आस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई फिल्म 'संतोष' रिलीज होगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap