अभिनेता आदर जैन ने 21 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी से शादी की थी। शादी के फंक्शन के दौरान आदर ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को 'टाइमपास' बोला था। इस बयान की जमकर आलोचना हुई थी। मामले को तूल पकड़ते हुए देखकर तारा की मां ने भी आदर पर तंज कसा था।
शादी के 25 दिन बाद आदर ने पहली बार इस खबर पर चुप्पी तोड़ी है। आदर ने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर पेश किया गया।
TOI को दिए इंटरव्यू में आदर ने कहा, 'मेरे बयान को एक व्यक्ति की तरफ मोड़ दिया गया लेकिन मैंने उस तरह से नहीं बोला था'।
ये भी पढ़ें- 'नादानियां' के लिए ट्रोल हुए इब्राहिम और खुशी, बॉलीवुड ने क्या कहा?
आदर ने अपने बयान पर तोड़ी चुप्पी
उन्होंने आगे कहा, 'जिस तरह से इस बयान को पेश किया गया वह मेरे, मेरी पत्नी और तारा के परिवार के लिए सही नहीं था। मेरे बारे में गलत कहानियां फैलाई जा रही हैं। कोई फैक्ट चेक नहीं है। लोग कुछ भी बोल रहे हैं, कोई भी कुछ भी मनगढ़ंत कहानियां बना रहा है इससे हमारे परिवार के लोगों पर गलत असर पड़ता है। पहले दिन से कितना कुछ बोला जा रहा है। सभी की इज्जत करते हुए हर कोई चुप है। लोग जो चाहे बोल रहे हैं और इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है'।
आदर ने आगे कहा, 'मैं अपनी शादी के वक्त किसी और के बारे में कैसे सोच सकता हूं। मेरे स्पीच का 10 सेकंड लेकर अपने हिसाब से सबने अपना ओपिनियन बना दिया। मेरे पेरेंट्स ने हमेशा मुझे सिखाया है कि अपने पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर की इज्जत करें। हमें इस तरह की परवरिश मिली है'।
ये भी पढ़ें- 'उसके अंदर छोटा सा कलाकार होगा', ओसमा बिन लादेन था अलका याग्निक का फैन
अलेखा बोलीं- सब झूठी कहानियां हैं
आदर की पत्नी अलेखा ने कहा, 'जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ लोग तरह तरह की कहानियां बनाने लगे'। उन्होंने आगे कहा, 'तारा भी जानती थीं कि मैं और आदर बहुत समय से अच्छे दोस्त है जो भी कहानियां बनाई जा रही है वो बेबुनियाद है'। आदर ने आगे कहा, 'हमारे बीच में चीजें काम नहीं की जिसका ये मतलब नहीं है कि हम एक-दूसरे के बारे में बोलने लगे'।
आपको बता दें कि आदर और तारा सुतारिया ने लगभग 4 साल तक डेट किया था। साल 2023 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था जिसके बाद आदर और अलेखा डेट कर रहे थे।