सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिजीज हुआ था। इसी कड़ी में सिकंदर के निर्देशक एआर मुरुगादॉस, एक्टर आमिर खान और सलमान खान ने फिल्म को लेकर बातचीत की। इस दौरान आमिर ने सलमान की तारीफ की और कहा कि वह फिल्मों में इमोशनल सीन बहुत अच्छे से करते हैं।
आमिर ने सलमान के बारे में क्या कहा?
बातचीत के दौरान, आमिर और सलमान ने मुरुगादॉस से मजाक में पूछा कि उन दोनों में से बेहतर एक्टर कौन है। आमिर इससे पहले मुरुगादॉस के साथ गजनी में काम कर चुके हैं। सलमान ने एआर मुरुगादॉस से पूछा, 'बेहतर एक्टर कौन है? कौन ज्यादा मेहनती है? कौन ज्यादा ईमानदार है?' इस बीच आमिर ने सलमान को बीच में टोका और मुरुगादॉस से पूछा, 'क्या आपने दबंग देखी है?'
यह भी पढ़ें: 'जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही है...', धमकियों पर बोले सलमान खान
'सलमान इमोशनल सीन अच्छे से निभाते हैं'
मुरुगादॉस ने कहा कि सलमान ने इमोशनल सीन को बहुत अच्छे से निभाया है, अक्सर ग्लिसरीन के इस्तेमाल के बिना ही रोने लगते हैं। आमिर ने सहमति जताते हुए कहा, 'मैंने भी देखा है, की सलमान इमोशनल सीन बेहतरीन देते हैं।' मुरुगादॉस ने कहा कि जब कैमरा सिर्फ चेहरे पर फोकस कर रहा हो और आस-पास कोई दूसरा एक्टर न हो, तो इमोशनल सीन करना बहुत मुश्किल होता है और सलमान ने फिल्म में इन सीन को बहुत अच्छे से निभाया है।'
यह भी पढ़ें; योगी आदित्यनाथ पर बनेगी फिल्म, 'अजेय' का मोशन टीजर आया सामने
कब रिलीज हो रही सिकंदर?
बता दें कि सिकंदर में रश्मिका मंदाना भी हैं। सलमान ने उनकी लगन और मेहनत की तारीफ की और बताया कि कैसे रश्मिका पूरे दिन शूटिंग करती थीं और सिकंदर और पुष्पा 2 के बीच शेड्यूल संभालती थीं, उन्हें आराम करने का बिल्कुल भी समय नहीं मिलता था।
यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा समर्थित है। एआर मुरुगादॉस को गजनी, थुप्पाकी, हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी और सरकार जैसी तमिल और हिंदी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। सिकंदर में काजल अग्रवाल भी हैं। यह 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।