logo

ट्रेंडिंग:

फैसल ने भाई आमिर खान पर लगाया था गंभीर आरोप, परिवार ने बताया सच

फैसल खान ने अपने भाई आमिर पर घर में एक साल तक कैद करने का आरोप लगाया था। अब परिवार की तरफ से फैसल के बयानों पर जवाब आया है।

aamir khan and faisal khan

आमिर खान और फैसल खान (Photo Credit: Celebs Insta Handle)

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपने भाई फैसल के बयान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दोनों भाइयों के बीच का रिश्ता हमेशा उतार-चढ़ाव भरा रहा है। फैसल ने अपने भाई पर आरोप लगाया था कि आमिर ने उन्हें एक साल तक घर में कैद कर रखा था क्योंकि वह पागल हो गए थे। उन्होंने कहा था कि परिवार के सदस्यों ने मेरे खिलाफ साजिश रची थी जिसमें मैं फंस गया था। इससे पहले भी फैसल अपने भाई पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं। अब पहली बार आमिर के परिवार ने इस मामले में अपना बयान जारी किया है।

 

आमिर के परिवार ने फैसल के बयानों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब फैसल ने बयानों को तोड़ मोड़ कर पेश किया है। स्टेटमेंट में परिवार ने लिखा है, 'हम फैसल के बयानों से दुखी हैं। उन्होंने मां जीनत ताहिर हुसैन, बहन निखत हेगड़े और भाई आमिर की छवि को गलत तरीके से पेश किया है जिससे हम सभी बेहद दुखी हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने घटनाओं को तोड़ मोड़ कर पेश किया है इसलिए यह बताना जरूरी लग रहा है कि हम एक परिवार के रूप में एकजुट हैं। साथ ही यह बताना बेहद जरूरी है कि हमने फैसल से जुड़ा हर फैसला पूरे परिवार और कई डॉक्टरों से राय लेने के बाद लिया था'।

 

यह भी पढ़ें- शेखर कपूर को 'बरसात' से निकाला गया था, बॉबी देओल के झूठ से उठा पर्दा

परिवार ने फैसल के बयान को बताया बेबुनियाद

परिवार ने आगे बताया, 'हमने फैसल के बारे में मीडिया में कभी कोई बात इसलिए नहीं की क्योंकि वह वक्त पूरे परिवार के लिए बेहद मुश्किल भरा था। ये सभी फैसले प्यार, दया और उनकी भावनात्मक और मानसिक भलाई को ध्यान में रखते हुए लिए गए हैं। इस वजह से उनके बारे में पब्लिकली बात करने से परहेज किया गया था। परिवार के लोगों ने मीडिया से भी इस मामले में संवेदना दिखाने की बात लिखी और फैसल के दुख पहुंचाने वाले अफवाह ना बनाने की रिक्वेस्ट की है। यह बयान आमिर के पूरे परिवार की तरफ से आया है जिसमें आमिर खान, उन्की एक्स वाइफ रीना दत्ता, किरण राव, तीनों बच्चे जुनैद, आयरा और आजाद और दोनों बहनें निखित और फरहनत और कजिन मंसूर खान और नुजाहत खान का नमा शामिल है'।

 

 

फैसल ने अपने बयान में कहा था कि पूरे परिवार मुझे पागल समझने लगा था । उन्होंने मुझसे मोबाइल छीन लिया था और उनके कमरे के बाहर बॉडीगार्ड रहते थे ताकि मैं बाहर ना निकल पाऊं। मुझे दवाइयां देते थे।

 

यह भी पढ़ें- जावेद अख्तर ने दशकों तक क्यों नहीं देखी थी 'शोले'?

 

आमिर अपने भाई फैसल के साथ फिल्म 'मेला' में नजर आए थे। हालांकि यह फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी। फैसल की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी।

 

Related Topic:#Aamir Khan

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap