बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स का ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला है। कुछ लोगों ने फिल्म में आमिर की तारीफ की है। वहीं, कुछ लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे हैं। फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
रिलीज के एक दिन बाद ही ट्विटर पर #boycottSitaareZameenPar ट्रेंड करने लगा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स आमिर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसा क्यों हुआ?
ये भी पढ़ें- मूवी रिव्यू: अच्छी या बुरी कैसी है आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर?
ट्विटर पर #boycottSitaareZameenPar करने लगा ट्रेंड
पहले दिन सितारे जमीन पर को मिला सुस्त रिस्पॉन्स
Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन फिल्म ने 11.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। फिल्म ने पहले दिन सिनेमाघरों में 17. 73% ऑक्यूपेंसी रेट हासिल की थी जिसमें सुबह के शो 16%, दोपहर में 16.5% और शाम में 21% था। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलेगा और वीकेंड पर अच्छा बिजनेस करेगी।
'सितारे जमीन पर' आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को तोड़ नहीं पाई। साल 2022 में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ने 11.7 करोड़ का बिजनेस किया था। इस साल आमिर और सलमान की फिल्म रिलीज हुई। दोनों ही सुपरस्टार्स की फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। सलमान की 'सिकंदर' ने पहले दिन 26 करोड़ की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें- 'क्यों नहीं हो रही एक्टिंग?', इस वीडियो पर ट्रोल होने लगे आमिर खान
क्या है फिल्म की कहानी
'सितारे जमीन पर' साल 2007 में हिट हुई फिल्म 'तारे जमीन प'र का सीक्वल है जिसे आरएस प्रसनन ने डायरेक्ट किया है। यह स्पेनिश फिल्म 'चैंपियन्स' का हिंदी रीमके है। इस फिल्म में डाउन सिंड्रोम से पीड़ित लोगों की कहानी को दिखाया गया है।
साल 2022 में आमिर की आखिरी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज हुई थी जो हॉलीवुड मूवी 'फॉरेस्ट गंप' का रीमेक थी। यह फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी। 3 साल बाद आमिर ने पर्दे पर वापसी की है।