logo

ट्रेंडिंग:

23 साल छोटी हीरोइन संग नजर आएंगे आमिर खान, एज गैप पर तोड़ी चुप्पी

'सितारे जमीन पर' में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं। जेनेलिया मिस्टर परफेक्शनिस्ट से 23 साल छोटी हैं। जेनेलिय संग अपने ऐज गैप पर आमिर ने अपना रिएक्शन दिया है।

aamir age difference with genelia

आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा (Photo Credit: Aamir Khan fanpage)

आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रमोशन में बिजी हैं। वह लगातार इंटरव्यूज दे रहे हैं। वह अपने हर इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात कर रहे हैं। आमिर से पूछा गया कि इस फिल्म में उनकी जोड़ी जेनेलिया डिसूजा के साथ बनी हैं। जेनेलिया ने आपके भांजे इमरान खान के साथ फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से डेब्यू किया था।

 

अब वह 'सितारे जमीन पर' आपके साथ स्क्रीन शेयर कर रही है। जेनेलिया आपसे 23 साल छोटी हैं। इस फिल्म में जेनेलिया आमिर की प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं। क्या आपको कभी एज गैप की चिंता नहीं की?

 

ये भी पढ़ें- कमाई में 'ठग लाइफ' से आगे निकली हाउसफुल 5, तीन दिन में कमाए 87 Cr

आमिर ने एज गैप पर दिया जवाब

आमिर ने कहा, 'मैंने कभी इस बात की चिंता नहीं की'। मेरा मानना है कि लोगों की सोच में बदलाव आया है। साथ ही टेक्नॉलाजी भी कितनी बदल गई है। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में कहा, 'हमारे पास अब वीएफएक्स है। पहले मुझे 18 साल का दिखने के लिए प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल करना पड़ता था। जैसे आमिर ने फिल्म ईश्वर में किया था। इस फिल्म में उन्होंने 80 साल का आदमी दिखने के लिए ऐसा किया था लेकिन आज ऐसा नहीं है'।

 

उन्होंने आगे कहा, 'आप विजुअल की मदद से स्क्रीन पर 80, 40 या 20 के दिख सकते हैं। अब एज फैक्टर किसी एक्टर के लिए  बैरियर नहीं है'। अपने पुराने इंटरव्यू में आमिर ने बताया था कि उनकी मां भी इस फिल्म का हिस्सा है। मेरी मां को फिल्म के निर्देशक आर.एस प्रसन्ना ने अप्रोच किया था कि क्या वह इस फिल्म में गेस्ट अपीरयेंस में नजर आएंगी। उन्होंने बताया कि पहली बार मेरी मां मेरी किसी फिल्म का हिस्सा बनी हैं।

 

ये भी पढ़ें- क्या हो अगर 'सितारे जमीन पर' पिट जाए? आमिर ने कही टेंशन वाली बात

 

स्पेनिश फिल्म का हिंदी रीमेक है 'सितारे जमीन पर'

'सितारे जमीन पर' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म स्पेनिश फिल्म चैंपियन्स का हिंदी रीमेक है। सितारे जमीन पर डाउन सिड्रोम से पीड़ित बच्चों की कहानी दिखाई गई है। फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। इससे पहले आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज हुई थी। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी।

 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap