बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फैंस इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आमिर आखिरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे। उनकी यह फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी। 3 साल बाद उनकी फिल्म आ रही हैं। आमिर अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। वह लगातार इंटरव्यूज दे रहे हैं। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह इस बात से खुश नहीं है कि लोग उनकी फिल्म को कम बैक का टैग दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अभिषेक बनर्जी की 'स्टोलन' ने जीता दिल, क्यों चर्चा में है यह फिल्म
'सितारे जमीन पर' नहीं है आमिर की कमबैक फिल्म
आमिर ने कहा, 'मैं इसे अपनी कमबैक फिल्म नहीं मानता हूं। मेरी हमेशा से 3 साल में एक फिल्म रिलीज होती है'। उन्होंने आगे कहा, 'कई ऐसे अभिनेता है जो 8 से 10 फिल्में लगातार फ्लॉप देते हैं लेकिन उन्हें तो कोई कमबैक का टैग नहीं देता है, क्या हम ऐसा करते हैं। मेरी एक फिल्म फ्लॉप हुई और आप मेरी फिल्म को कमबैक कर रहे हैं। मैं कहीं गया ही नहीं था'।
इसी इंटरव्यू में आमिर ने कहा, 'मैं सितारे जमीन पर की स्क्रिप्ट पढ़कर बहुत भावुक हो गया। मुझे लगा कि यह तारे जमीन पर की भावना को आगे बढ़ाती है। 2007 की फिल्म एक ऐसे बच्चे पर थी जिसे सीखने में दिक्कत होती थी लेकिन इस बार की कहानी इससे भी आगे बढ़ जाती है और ऑटिज्म और डाउन सिंड्रोम जैसी वाले बच्चों की जिंदगी को दिखाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इस बार का जो भावनात्मक मोड़ है वह पहले से ज्यादा खूबसूरत है'।
ये भी पढ़ें- दीपिका अल्लू अर्जुन के साथ आएंगी नजर, फिल्म में निभाएंगी वॉरियर का रोल
कब रिलीज होगी फिल्म
'सितारे जमीन पर' सिनेमाघरों में 20 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में पहली बार आमिर और जेनेलिया साथ में काम कर रहे हैं। यह स्पेनिश फिल्म चैंपियन्स का हिंदी रीमेक है।