बॉलीवुड के तीनों खान इंडस्ट्री में पिछले 3 दशक से राज कर रहे हैं। तीनों सुपरस्टार के बीच में जबरदस्त बॉन्डिंग हैं लेकिन एक ऐसा भी समय था जब तीनों खान के बीच में दुश्मनी थी। आमिर खान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शाहरुख और सलमान संग अपनी दुश्मनी पर बात की। उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन से जुड़ा किस्सा सुनाया जब उस इवेंट में तीनों स्टार्स ने साथ में परफॉर्म किया था।
आमिर से पूछा गया कि क्या आपके शाहरुख और सलमान के बीच में कभी दुश्मनी थी। 'पीके' अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा, 'हां हमारे बीच में दुश्मनी थी। हर कोई दोनों से बेहतर होना चाहिए। हमारे बीच में कई झगड़े हो चुके थे'। उन्होंने आगे कहा कि मैं आपको कुछ नया नहीं बता रहा हूं। मीडिया में भी ये बातें आई थी। उन्होंने आगे कहा, 'अब दोस्तों में थोड़ा बहुत तो होता ही है। जब आप रिश्ता रखोगे तो दोस्ती भी होगी और थोड़ी बहुत अनबन भी होगी'।
ये भी पढ़ें- अनुराग कश्यप के बाद सनी देओल भी साउथ में बसेंगे, इवेंट में दिया हिंट
आमिर ने बताया कैसे खत्म हुई थी दुश्मनी
आमिर ने कहा, 'हम तीनों अब आगे बढ़ चुके हैं। हम इंडस्ट्री में पिछले 35 सालों से काम कर रहे हैं। हम तीनों का जन्म साल 1965 में हुआ है और हमने लगभग साथ में ही इंडस्ट्री में कदम रखा था। अब हमारे बीच में कोई दुश्मनी नहीं है। अब हम तीनों एक-दूसरे के संग पहले से ज्यादा कंफर्टेबल हो गए हैं'।
आमिर ने अनंत अंबानी के प्री वेडिंग से जुड़ा किस्सा सुनाते हुए कहा, 'शाहरुख और सलमान साथ में एंट्री के लिए कुछ तैयारी कर रहे थे। मुकेश अंबानी ने मुझसे कहा कि अच्छा लगेगा अगर तुम भी उन दोनों को ज्वाइन करोगे'। 'सितारे जमीन पर' अभिनेता ने आगे कहा, 'मैं शाहरुख और सलमान के साथ करीब आधे घंटे तक बैठा और अपने परफॉर्मेंस तैयार की। उस दौरान मुझे एहसास हुआ कि हम तीनों एक दूसरे को आसानी से हां या नहीं बोल सकते हैं। हम एक-दूसरे के साथ बहुत कंफर्टेबल हैं ताकि अपने आइडिया एक्सचेंज कर सकें'।
ये भी पढ़ें- भाभी जी घर पर हैं के विभूति नारायण सेट पर हुए बेहोश, कैसी है तबीयत
आमिर ने कहा, 'वो रिहर्सल खत्म हुई और मैंने बोला अब हम तीनों एक साथ फिल्म कर सकते हैं'। इस पर शाहरुख और सलमान ने भी सहमति जताई। मुझे लगता है कि ऑडियंस के लिए हम तीनों को एक फिल्म में साथ में देखना काफी दिलचस्प होगा।