logo

ट्रेंडिंग:

क्या हो अगर 'सितारे जमीन पर' पिट जाए? आमिर ने कही टेंशन वाली बात

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रमोशन में बिजी हैं। अभिनेता ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर अपनी राय दी है।

आमिर खान सितारे जमीन पर

आमिर खान (Photo Credit: Aamir Khan Instagram Handle)

अभिनेता आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं। वह इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन के बिजी हैं। वह लगातार इंटरव्यूज दे रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। 'सितारे जमीन पर' स्पेनिश फिल्म 'चैंपियन्स' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

 

Galatta Plus को दिए इंटरव्यू में आमिर ने कहा कि फिल्म की कहानी बहुत खूबसूरत है। हालांकि मैं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर निश्चित नहीं हूं।

 

ये भी पढ़ें- नेटफ्लिक्स के सीईओ को अनुराग कश्यप ने क्यों बताया बेवकूफ? जानें विवाद

आमिर ने फिल्म के कलेक्शन पर दी राय

आमिर ने कहा, 'जब मैं इस फिल्म को देखता हूं तो मुझे खुशी होती है। जो फिल्म हम बनाना चाहते थे वे हमने बना ली। लेकिन क्या यह फिल्म बॉक्स पर चलेगी। इसका मुझे कोई अंदाजा नहीं है। सच कहूं तो, मेरे करियर में जब भी मेरी कोई फिल्म रिलीज होती है, तब मुझे एक बात बहुत महसूस होती है कि मेरी फिल्म कॉमेडी है, लेकिन उस समय लोगों को सिर्फ एक्शन पसंद आ रहा होता है। जब गजनी आई थी, वो एक एक्शन फिल्म थी, लेकिन तब एक्शन का ट्रेंड नहीं चल रहा था। लोग एक्शन देखना ही नहीं चाहते थे'।

 

उन्होंने आगे कहा, 'मेरी फिल्म हमेशा ऐसे वक्त पर रिलीज होती है जब समय सही नहीं होता है। जब मेरी कॉमेडी फिल्म आती है, तब एक्शन फिल्में चल रही होती हैं। इसलिए मैं हमेशा तनाव में रहता हूं कि अभी सबको एक्शन फिल्में देखनी हैं। पिछले 12 फिल्में एक्शन पर ही थीं और सब ब्लॉकबस्टर रहीं। जबकि मुझे लगता है कि मेरी फिल्म एक बहुत ही दिल छू लेने वाली और खूबसूरत कहानी है जो लोगों से गहराई से जुड़ेगी। यही मेरी उम्मीद है लेकिन इस समय सब लोग एक्शन फिल्में ही देखना चाहते हैं।

 

ये भी पढ़ें- 'सितारे जमीन पर' को कमबैक फिल्म का टैग मिलने से नाराज आमिर

 

20 जून को रिलीज होगी 'सितारे जमीन पर'

आमिर के साथ इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा समेत कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने कंपोज किया है। यह फिल्म इस महीने 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap