logo

ट्रेंडिंग:

आमिर ने ठुकराई थी अंडरवर्ल्ड की पार्टी, परेशान था परिवार, पढ़ें किस्सा

90 के दशक में अंडरवर्ल्ड के लोग बॉलीवुड स्टार्स को अपनी पार्टी में आने का ऑफर देते थे। इस लिस्ट में आमिर खान का नाम भी शामिल है।

aamir khan get threat from underworld

आमिर खान (Photo Credit: aamir Khan insta handle)

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की हाल ही में फिल्म सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं। इस फिल्म को दर्शक और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। 'पीके' अभिनेता ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि 90 के दशक में बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का काफी इन्फ्लुएंस था। उस समय में स्टार्स को अंडरवर्ल्ड्स से काफी धमकियां मिलती थीं।

 

इसी इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि उन्हें एक बार अंडरवर्ल्ड की तरफ से दुबई की पार्टी अटेंड करने का इंवाइट मिला था। उन्होंने कहा कि मैंने अंडरवर्ल्ड का यह ऑफर ठुकरा दिया था। हालांकि मुझे कभी धमकियां नहीं मिली थीं।

 

यह भी पढ़ें- भारत में 'सरदार जी 3' पर विवाद, ओवरसीज में मूवी को मिला बंपर रिस्पॉन्स

आमिर ने अंडरवर्ल्ड की पार्टी में आने से किया था मना

आमिर ने बताया, 'मुझसे फिल्म के सेट पर अंडरवर्ल्ड से कुछ लोग मिलने आए थे और पार्टी में आने का इंवाइट दिया था जिसे मैंने ठुकरा दिया था। उन लोगों बहुत कोशिश की थी। मुझसे कहा कि जितने पैसे चाहिए उतने दे देंगे, जब भी मुझे जरूरत होगी मेरी मदद कर देंगे'। उन्होंने आगे बताया, 'मैंने उनसे कहा कि मैं तब भी नहीं आऊंगा। फिर उनकी टोन बदल गई और वे बोले कि तुम्हें आना ही पड़ेगा क्योंकि तुम्हारे नाम की अनाउंसमेंट हो चुकी हैं और यह हमारी इज्जत का सवाल है। मैंने उन लोगों से कहा कि आप लोग एक महीने से मुझसे मिल रहे हैं, मेरा जवाब वहीं है जो पहले दिन है'।

 

आमिर ने कहा, 'आप ताकतवर लोग हैं कभी भी सेट पर आ सकते हैं। चाहे मुझे मारिए, चाहे पीटिए। आप मुझे जबरन ले जा सकते हैं लेकिन मैं अपनी इच्छा से नहीं जाना चाहता हूं। उस दिन के बाद उन लोगों ने मुझे कभी कॉन्टेक्ट नहीं किया। मुझे डर लगा। मेरे दो छोटे बच्चे थे। मेरी अम्मी और अब्बा जान बहुत परेशान हो गए थे। उन्होंने आगे बताया, 'मेरे पेरेंट्स का कहना था कि कितने खतरनाक लोग हैं। तुम क्या कर रहे हो। मैंने एक जवाब दिया कि मैं अपनी जिंदगी जैसे जी रहा हूं वैसे ही जीना चाहता हूं। मैं नहीं जा रहा हूं वहां पर'।

 

यह भी पढ़ें- 'हेरा फेरी 3' में हुई परेश रावल की वापसी, बाबूराव बोले- 'सबकुछ ठीक है'

 

'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

 

आमिर की फिल्म 'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म ने 10 दिनों में घरेलू बाजार में 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था। जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये की कमाई की है।

 

Related Topic:#Aamir Khan#Bollywood

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap