आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं। फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो गए है। 3 साल बाद इस फिल्म से आमिर कमबैक कर रहे हैं। आमिर की पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' सिनेमाघरों में बुरी तरह से पिट गई थी। जबकि 'सितारे जमीन पर' को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है। आइए जानते हैं फिल्म ने 6 दिनों में कितने करोड़ की कमाई की है।
Sacnilk.Com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 6 दिनों में 82.4 करोड़ रुपये की कमाई की है। वीकडे पर फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। फिल्म ने पहले दिन 10.7 करोड़ की कमाई की थी। पहले वीकेंड पर फिल्म ने 20.2 करोड़ का बिजनेस किया था। उसके बाद से कमाई में कोई बड़ा उछाल देखने को नहीं मिला है। ऐसे में मेकर्स को दूसरे वीकेंड से काफी उम्मीदे हैं।
यह भी पढ़ें- शाहरुख ने इस फिल्म के लिए फीस की जगह ली थी घड़ी, पढ़ें- दिलचस्प किस्सा
'सितारे जमीन पर' ने 'विक्रम वेधा' को छोड़ा पीछे
'सितारे जमीन पर' ने ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' को पीछे छोड़ दिया है। साल 2022 में 'विक्रम वेधा' रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने कुल मिलाकर 78.9 करोड़ की कमाई की थी। 'सितारे जमीन पर' फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है। इस फिल्म में आमिर ने बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभाई है।
इस फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है। यह स्पेनिश फिल्म 'चैंपियन्स' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में आमिर के एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म में डाउन सिंड्रोम से पीड़ित लोगों की कहानी को दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें- फातिमा को पड़ते हैं दौरे, क्या होती है यह समस्या और इसका क्या है कारण?
नहीं चला धनुष की 'कुबेरा' का जादू
20 जून को आमिर की 'सितारे जमीन पर' रिलीज हुई थी। 'सितारे जमीन पर' के साथ बॉक्स ऑफिस पर धनुष और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'कुबेरा' भी रिलीज हुई थी। 'कुबेरा' को भी दर्शकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है लेकिन कमाई के मामले में फिल्म पीछे रह गई। फिल्म ने 6 दिनों में कुल मिलाकर 66.84 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि फिल्म में धनुष और रश्मिका की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म में नागार्जुन और जिम सर्भ भी मुख्य भूमिका में है। धनुष ने इस फिल्म में भिखारी का रोल प्ले किया है।