आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा स्टारर 'सितारे जमीन पर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बंपर कमाई कर रही है। पिछले हफ्ते 20 जून को सिनेमाघरों में आमिर की 'सितारे जमीन पर' और धनुष की 'कुबेरा' रिलीज हुई थी।
कमाई के मामले में आमिर की फिल्म को 'कुबेरा' कड़ी टक्कर दे रहा है। आइए जानते हैं 'सितारे जमीन पर' और 'कुबेरा' ने तीन दिनों में कितने करोड़ का बिजनेस किया है।
ये भी पढ़ें- 'सरदार जी 3' में दिलजीत संग दिखीं हानिया, भड़के लोग, रिलीज पर उठा सवाल
'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आरएस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी फिल्म को वीकेंड पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने रविवार को 29 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने तीन दिनों में 59. 90 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म ने पहले दिन 10.7 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 20.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी। रविवार को सिनेमाघरों में फिल्म का ऑक्यूपेंसी रेट 50. 70% था। 'सितारे जमीन पर' ने आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' को पीछे छोड़ दिया है।
'लाल सिंह चड्ढा' ने कुल मिलाकर 61. 36 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि 'सितारे जमीन पर' अक्षय की 'स्काई फोर्स' (62.25 करोड़) और सलमान खान की 'सिकंदर' (74.45 करोड़ रुपये) के फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन को तोड़ने से चूक गई। 'सितारे जमन पर' स्पेनिश फिल्म 'चैंपियन्स' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में डाउन सिंड्रोम से पीड़ित लोगों की कहानी को दिखाया गया है। यह फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है। साल 2007 में 'तारे जमीन पर' रिलीज हुई थी जो सुपर हिट हुई थी।
कुबेरा कलेक्शन
धनुष के साथ 'कुबेरा' में नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म में धनुष ने भिखारी का रोल प्ले किया है। धनुष और रश्मिका के काम की खूब तारीफ हो रही है।
'कुबेरा' ने पहले वीकेंड पर 48 करोड़ की कमाई की। Sacnilk. Com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 14.75 करोड़ की कमाई की थी। 'कुबेरा' ने विक्रम की 'वीरा धीरा सूरन' को पीछे छोड़ दिया है। कुबेरा तमिल से अच्छा तेलुगू वर्जन में कमाई कर रही है।