बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते काजोल की 'मां' और साउथ अभिनेता विष्णु मांचू की फिल्म 'कन्नप्पा' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। दोनों फिल्में एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। दोनों ही फिल्मों को ठीक ठाक ओपनिंग मिली थी। हालांकि दोनों अलग अलग जोनर की मूवी है। इन दोनों फिल्मों के साथ आमिर की 'सितारे जमीन पर' को लेकर भी बज बना हुआ।
आमिर की फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। 'सितार जमीन पर' को रिलीज हुए 11 दिन हो गए है। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म का बज देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- पहली बार ऐश्वर्या संग तलाक की खबरों पर बोले अभिषेक, बताया क्यों थे चुप
पर्दे पर नहीं चला 'मां' और 'कन्नप्पा' का सिक्का
काजोल की फिल्म 'मां' माइथोलॉजिक्ल थ्रिलर मूवी है जिस पहले दिन सुस्त रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला है। फिल्म ने 4 दिनों में 20 करोड़ की कमाई की है। पहले दिन फिल्म ने 4.65 करोड़ की कमाई की थी। वीकेंड पर फिल्म को पॉजिटिवि रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि सोमवार यानी 30 जून को फिल्म ने 2.50 करोड़ की कमाई की थी। 'मां' विष्णु मांचू की पैन इंडिया फिल्म 'कन्नापा' को कड़ी टक्कर दे रही है।
विष्णु मांचू की फिल्म में भगवान शिव के भक्त कन्नापा की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म में मोहन लाल, प्रभास, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल समेत कई कलाकारों ने कैमियो रोल प्ले किया है। फिल्म में रूद्रा (प्रभास) का किरदार लोगों को काफी पसंद आया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9. 35 करोड़ की कमाई की है। फिल्म न चार दिनों में 2. 50 करोड़ का बिजनेस किया है। कुल मिलाकर फिल्म ने 25.90 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
यह भी पढ़ें- पहले ही आने वाला था 'सास भी कभी बहू थी 2', तुलसी के कारण बंद हुआ था शो
11 दिन बाद भी 'सितारे जमीन पर' छाई
आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो गए है। फिल्म ने सेकंड वीक ऑफ मंडे को 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ने पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म ने कुल मिलाकर 126. 40 करोड़ रुपये की कमाई की है।