आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। 3 साल बाद आमिर की फिल्म पर्दे पर रिलीज हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। पहले दिन फिल्म को थोड़ा सुस्त रिस्पॉन्स मिला था। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आया है।
फिल्म ने ओपनिंग डे पर 11. 50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 21.50 करोड़ का बिजनेस किया है। घरेलू बाजार में फिल्म ने 2 दिनों में कुल मिलाकर 33 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 35% का उछाल देखने को मिला था।
ये भी पढ़ें- सलमान ने एक्स भाभी सीमा पर कसा तंज जिससे सोहेल ने भाग कर की थी शादी
फिल्म ने वर्ल्डवाइड पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा
अगर रविवार को भी इस तरह से फिल्म की कमाई में उछाल रहा तो 'सितारे जमीन पर' 3 दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। Sacnilk.Com की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर की फिल्म ने वर्ल्डवाइड दो दिन में 53.50 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे पर 19.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 34 करोड़ की कमाई है। ऐसे में मेकर्स को पहले वीकेंड के कलेक्शन का बेसब्री से इंतजार है।
इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी डाउन सिंड्रोम से पीड़ित लोगों पर आधारित है। यह स्पेनिश फिल्म 'चैंपियन्स' का हिंदी रीमके है। यह फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है। 'तारे जमीन पर' साल 2007 में रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी।
ये भी पढ़ें- नवीना ने साजिद पर लगाया कास्टिंग काउच का आरोप, बख्तियान ने की आलोचना
ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी मूवी
आमिर ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया था कि उनकी फिल्म 'सितारे जमीन पर' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस फिल्म के लिए आमिर को करोड़ों रुपये मिल रहे थे लेकिन उन्होंने उस डील को ठुकरा दिया है।