बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की हाल ही में फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म थिएटर्स में कमाल कर रही है। आमिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। उन्होंने अपने 60वें जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था।
अभिनेता ने बताया था कि वह पिछले 18 महीनों से गौरी को डेट कर रहे हैं। रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने के बाद आमिर अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नजर आते हैं। दोनों की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। कपल फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रीमियर पर भी साथ में नजर आया था। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में आमिर ने गौरी संग शादी करने पर अपडेट शेयर किया है।
यह भी पढ़ें- 'सैयारा' का ट्रेलर रिलीज, रॉकस्टार के किरदार में नजर आए अहान पांडे
गौरी से कब शादी करेंगे आमिर?
आमिर से पूछा गया कि आप गौरी से कब शादी करेंगे? इसके जवाब में पीके अभिनेता ने कहा, 'मैं और गौरी एक दूसरे को लेकर बहुत सीरियस हैं और हम दोनों कमिटेंड स्पेस में है। हम दोनों पार्टनर्स हैं। हम साथ में हैं'।
उन्होंने आगे कहा, 'शादी एक ऐसी चीज है, मतलब मझे लगता है मैं उनसे शादी कर चुका हूं। क्या हम इसे औपचारिक रूप से करेंगे या नहीं। यह एक ऐसा फैसला है जिसे मैं आगे बढ़ने के साथ फैसला लूंगा'।
यह भी पढ़ें- कौन हैं माधव मिश्रा की पत्नी? जिन्हें Criminal Justice 4 से मिली पहचान
आमिर ने रीना और किरण से की थी शादी
गौरी से पहले आमिर की दो शादियां हो चुकी थी। उनकी पहली शादी रीना दत्त से हुई थी। रीना और आमिर के दो बच्चे आयरा और जुनैद खान है। रीना से तलाक के बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी। किरण और आमिर का एक बेटा आजाद है।
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वह अब अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' पर काम शुरू करने वाले हैं।