अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपनी पर्सनल लाइफ पर कुछ भी कहने से हमेशा बचते हैं। कुछ समय पहले दोनों की तलाक की खबरें काफी सुर्खियों में थी हालांकि कान फिल्म फेस्टिवल में जब ऐश्वर्या सिंदूर लगाकर पहुंची थीं तो उन्होंने ट्रोर्ल्स का मुंह बंद कर दिया था। अब पहली बार अभिषेक बच्चन ने तलाक की खबरों पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया कि आखिर वह क्यों इस तरह की बातों पर कुछ भी रिएक्ट करने से बचते हैं?
अभिषेक ने कहा, 'अब चीजें पहले से काफी ज्यादा बदल गई है। पहले मैं अपने बारे में लिखी हुई बातों पर ध्यान पर नहीं देता था लेकिन अब निगेटिव खबरों से मुझे प्रभाव पड़ता है'।
यह भी पढ़ें- पहले ही आने वाला था 'सास भी कभी बहू थी 2', तुलसी के कारण बंद हुआ था शो
ऐश्वर्या संग तलाक पर अभिषेक ने तोड़ी चुप्पी
'हाउसफुल 5' अभिनेता ने कहा, 'आप मेरी जिंदगी नहीं जी रहे हो। आपको महसूस नहीं होगा कि अपने बारे में ऐसी खबरें पढ़कर कैसा महसूस होता है, जब आपका परिवार हो, आपको उन चीजों से फर्क पड़ने लगता है'।
उन्होंने आगे कहा, 'लोग बिना अपना नाम बताए गलत खबरों को शेयर करते हैं। इन चीजों से बहुत फर्क पड़ता है। इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि आप कितने मजबूत व्यक्ति हो। शब्दों का प्रभाव पड़ता है। अगर आप बातों को स्पष्ट करने की कोशिश करते हैं तो लोग उसे निगेटिव तरीके से लिखते हैं क्योंकि नकारात्मक खबरें बिकती हैं'।
यह भी पढ़ें- फिल्मों में करते थे छोटे रोल, 'पंचायत' ने बदली इन कलाकारों की किस्मत
अभि-ऐश ने साथ में किया इन फिल्मों में काम
अभिषेक और ऐश्वर्या ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। कपल ने साथ में 'कुछ ना कहो', 'ढाई अक्षर प्रेम के', 'धूम 2' और 'गुरु' जैसी फिल्मों में काम किया है। दोनों की ऑन और ऑफ स्क्रीन जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन की हाल ही में फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में अभिषेक के साथ अक्षय कुमार और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में थे। वहीं, ऐश्वर्या राय आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन यानी (पीएस 2)' में नजर आई थीं। वह लंबे समय से किसी फिल्म में नहीं नजर आई हैं।