logo

ट्रेंडिंग:

अभिषेक बनर्जी की 'स्टोलन' ने जीता दिल, क्यों चर्चा में है यह फिल्म

अभिषेक बनर्जी की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'स्टोलन' चर्चा में हैं। इस फिल्म की क्रिटिक्स से लेकर सेलेब्स तक जमकर तारीफ कर रहे हैं। आइए जानते हैं यह फिल्म चर्चा में क्यों है?

 Abhishek Banerjee stolen

अभिषेक बनर्जी और मिया मेल्जर (Photo Credit: Abhishek Banerjee Insta Handle)

अभिषेक बनर्जी ने अपने काम से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। वह इंडस्ट्री के वर्स्टाइल एक्टर्स में से एक हैं। उनेक काम को 'पाताल लोक' में हथौड़ा त्यागी के किरदार से पहचान मिली थी। इसके बाद वह 'वेदा' में खलनायक के किरदार में नजर आए। उन्होंने 'स्त्री', 'स्त्री 2' और 'भेड़िया' में जना का रोल निभाया था। इन फिल्मों में उनकी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इन दिनों वह अपनी फिल्म 'स्टोलन' को लेकर चर्चा में हैं।

 

'स्टोलन' एक क्राइम थ्रिलर मूवी है जिसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। यह एक अलग तरीके की फिल्म है जो हर किसी को पसंद नहीं आएगी। हालांकि सिनेमा लवर्स को यह फिल्म काफी अच्छी लगेगी। इस फिल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित है। आइए जानते हैं क्या है इस फिल्म की कहानी है और क्यों चर्चा में है?

 

ये भी पढ़ें- अक्षय की 'हाउसफुल 5' को मिली बंपर ओपनिंग, तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

 

क्या है 'स्टोलन' की कहानी

 

'स्टोलन' का निर्देशन करण करण तेजपाल ने किया है। फिल्म की कहानी राजस्थान के एक छोटे से रेलवे स्टेशन से शुरू होती है जहां मजदूर महिला झुंपा (मिया मेल्जर) अपनी 5 महीने की बच्ची के साथ स्टेशन के बेंच पर सो रही है। उसी प्लेटफॉर्म पर गौतम (अभिषेक बनर्जी) और भाई रमन (शुभम वर्धन) को लेने आया होता है। रमन की फ्लाइट मिस हो गई थी इसलिए वह स्टेशन पर अपने भाई को लेने आया होता है। उसी दौरान एक अंजान शख्स झुंपा की बच्ची को अगवा कर लेता है। झुंपा अपने बेटी के अगवा करने का आरोप रमन पर लगाती है। हालांकि कुछ ही देर में पता चल जाता है कि रमन ने बच्ची को नहीं चुराया है। 

 

 

इसके बाद झुंपा को चायवाले पर शक होता है और पुलिस को वह पूछताछ के लिए सुराग देती है। वहीं, गौतम इस पछड़े से बाहर निकलना चाहता लेकिन रमन को लगता है कि पुलिसवाले झुंपा की बेटी को ढूंढने में कोताही कर रहे हैं। रमन अपने बड़े भाई को मना लेता है कि उन्हें झुंपा की बेटी को ढूंढने में मदद करनी चाहिए। तीनों गाड़ी में बैठते हैं और पुलिस के पास पहुंचे भी नहीं होते हैं। तभी यह खबर वीडियो के साथ वायरल हो जाती है कि तीनों बच्चा चोर हैं। गुस्साई भीड़ तीनों पर हमला कर देती हैं। यही से फिल्म की कहानी मुख्य रूप से शुरू हो जाती है। अब तीनों मिलकर बच्ची को ढूंढ पाते है या नहीं इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

 

ये भी पढ़ें- कमल हासन की 'ठग लाइफ' पहले दिन पड़ी सुस्त, ओपनिंग डे पर महज कमाए 17 Cr

 

क्यों चर्चा में है 'स्टोलन'

 

'स्टोलन' एक रियल स्टोरी है। इस फिल्म में एक समय के बाद आपको समझ नहीं आएगा कि अब आगे क्या होने वाला है। यह फिल्म 90 मिनट की है। इस फिल्म में तीनों कलाकारों ने शानदार काम किया है। अभिषेक बनर्जी के साथ मिया मेल्जर के काम की खूब तारीफ हो रही है। इस फिल्म की तारीफ क्रिटिक्स से लेकर सेलेब्स तक कर रहे हैं।

 

नुसरत भरूचा, अली फजल, राजकुमार राव से लेकर राणा दग्गुबाती तक अभिषेक के काम की तारीफ की है। फैंस का कहना है कि यह उनकी अबतक की बेस्ट परफॉर्मेंस है।

 

 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap