logo

ट्रेंडिंग:

Metro In Dino की रिलीज डेट हुई आउट, 18 साल पुरानी फिल्म का है सीक्वल

आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। आइए जानते हैं ये फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

aditya roy kapoor, anurag basu, sara ali khan

आदित्य, अनुराग और सारा (photo credit:aditya roy kapoor insta handle)

फैंस लंबे समय से अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' के रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी समते कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। इस फिल्म को लगातार पोस्ट पोन किया जा रहा था। 

 

पहली बार फिल्म में आदित्य और सारा साथ में काम करेंगे। ये एक रोमांटिक मूवी है। पहले ये फिल्म पिछले साल 29 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। अब ये फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फैंस इस बाद से बेहद खुश है। लोगों कहना है कि ये फिल्म सुपरहिट होने वाली है। 

 

ये भी पढ़ें- IIFA में नॉमिनेशन नहीं मिलने से नाराज सोनू, राजस्थान सरकार पर कसा तंज

 

4 जुलाई को रिलीज होगी 'मेट्रो इन दिनों'

 

 

पहले खबर थी अगले साल रिलीज होगी फिल्म

 

ये भी पढ़ें- हादसा या हत्या, कैसे गई थी सौंदर्या की जान? मोहन बाबू पर लगा आरोप

 

पहले खबर थी कि 'मेट्रो इन दिनों' अगले साल रिलीज हो सकती है क्योंकि निर्देशक अनुराग बसु अभी अपनी अपकमिंग फिल्म पर ध्यान देना चाहते हैं जिस वजह से अगले साल तक के रिलीज डेट टल सकती है।  हालांकि टी सीरीज के वक्ता ने इन खबरों को अफवाह बताया था। उन्होंने कहा था कि कुछ कारणों से फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है लेकिन 'मेट्रो इन दिनों' इसी साल रिलीज होगी। इस फिल्म को साल 2022 में भी अनाउंस किया गया था। फिल्म में मॉर्डन डे के रिलेशनशिप को दिखाया गया है। फिल्म को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'लाइफ इन मेट्रो' का सीक्वल है।

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग कार्तिक आर्यन और श्री लीला के साथ कर रहे हैं। फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। ये आशिकी 3 है हालांकि मेकर्स ने अभी तक इस प्रोजेक्ट का नाम रिवील नहीं किया है। पहले ये फिल्म तृप्ति डिमरी करने वाली थी लेकिन कुछ कारणों से मेकर्स ने उन्हें इस फिल्म से रिप्लेस कर दिया है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap